मतदान जागरूकता के लिये सीधे किचन तक एप्रोच
20 हजार स्टीकर गैस सिलेण्डरों पर चिपकाकर किया जा रहा है प्रचार
खण्डवा (12 अप्रैल, 2014) मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अब जिला प्रशासन सीधे किचन तक एप्रोच कर रहा है । घरेलू गैस, सिलेण्डर पर सबसे पहले मतदान करने और चुनाव की तारीख वाली पर्चीयों वाले स्टीकर चिपकायें जा रहे हैं । वाहनों और कार्यालयो का सिस्टम दूरगामी माना जाना था लेकिन अब तो किचन तक सीधे इस अभियान को पहुॅचा दिया गया है।
इस अभियान के तहत खण्डवा, पंधाना एवं हरसूद की समस्त गैस एजेंसियों के संचालकों को मतदाता जागरूकता के स्टीकर वितरित किये गये है, जिन्हें वे गैस सिलेण्डरों पर चस्पा कर ग्राहकों के घर पर पहंुचा रहे है। इस प्रकार खण्डवा की निमाड़ ज्योति, नंदा, प्रियदर्शिनी एवं अनुपम गैस एजेंसी पंधाना की शिवम् इण्डेन एवं हरसूद की सोमानी गैस एजेंसी पर कुल 20 हजार स्टीकरों का वितरण कर चस्पा करवाया जा रहा है। साथ ही गैस सप्लाई करने वाले वाहनों एवं हाॅकर की मोटरसाईकिलों पर भी मतदाता जागरूकता के स्टीकर चिपकाकर नैतिक मतदान को पूर्णतः सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किये जा रहे है।
जिला खाद्य अधिकारी आर.के.वाईकर ने बताया कि सहायक अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे की मेहनत से सारा काम कारगर हुआ है । उनका विभाग इस अभियान में मुस्तेदी से जुट गया है । गैस ऐजेसीं संचालक श्री सुनिल सकरगाये ने बताया कि इस नेक काम के लिये उन्हे चुना गया यह सौभाग्य की बात है लोकतंत्र के इस होम में उनकी छोटी सी आहुती यदि कारगर हो जाये तो बडी बात है ।
खाद्य विभाग के अलावा भी प्रशासन के लगभग सभी विभाग सबसे पहले मतदान के लिये खुद ही दिलचस्पी लेकर अपने-अपने अधिकारों का ईस्तेमाल कर प्रचार कर रहे है । बसों और वाहनों से लेकर हर तरह से मतदाता तक यह बात पहुॅचायी जा रही है कि उनका एक वोट किस तरह सरकार बनाने के लिये निर्णायक हो सकता है । इसमे सबसे ज्यादा लोगो को आकर्षित करने के लिये महिलायें ज्यादा प्रभावी तरीके से पूरे परिवार को मतदान हेतु उकसा सकती है । यही वजह है कि खाद्य विभाग ने घरेलु ईधन गैस की टंकियों पर स्टीकर लगाकर एक अच्छा अभियान चलाया है जिसकी सब तरफ सराहना की जा रही है ।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 88/2014/625/वर्मा
No comments:
Post a Comment