JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, April 11, 2014

बलड़ी में फैलाई जागरूकता की रोशनी कैण्डल मार्च एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकार मतदाताओं को किया जागरूक

बलड़ी में फैलाई जागरूकता की रोशनी
कैण्डल मार्च एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकार मतदाताओं को किया जागरूक 




खण्डवा (11 अप्रैल, 2014) - लोकतंत्र के इस महापर्व में शत्-प्रतिशत् मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग कराने के उद्देश्य से एवं बलड़ी मेें जागरूकता की रोशनी फैलाने के लिये शुक्रवार को जनपद पंचायत बलड़ी में कैण्डल मार्च निकाला गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कैण्डल मार्च जनपद पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर ग्राम किल्लौद के विभिन्न मार्गोें से होते हुए जनपद पंचायत प्रांगण में समाप्त हुआ। कैण्डल मार्च सी.ई.ओ. जनपद पंचायत बलड़ी सुश्री माया बारीया के नेतृत्व में निकाला गया। जिसमें की समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ, विकासखण्ड के बी.आर.सी. एवं शिक्षक के साथ ग्राम पंचायतों के सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित थे। कैण्डल मार्च में मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी स्लोगन एवं नारें लगाये गये। इस प्रकार कैण्डल मार्च निकालकर एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। 
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 82/2014/619/वर्मा

No comments:

Post a Comment