JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, April 11, 2014

द्वितीय प्रशिक्षण के लिये मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त चयनित चारों शालाओं में पृथक-पृथक 9-9 मास्टर ट्रेनर्स देंगे प्रशिक्षण

द्वितीय प्रशिक्षण के लिये मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त
चयनित चारों शालाओं में पृथक-पृथक 9-9 मास्टर ट्रेनर्स देंगे प्रशिक्षण


खण्डवा (11 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव, 2014 के लिये गठित मतदान दलों के सदस्यों का प्रशिक्षण 14 से 17 अप्रैल, 2014 तक दो सत्रों में प्रतिदिन प्रातः 9ः30 बजे से 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 5ः30 बजे आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त किया है। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता द्वारा चयनित चारांें शालाओं के लिये पृथक-पृथक 9-9 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण के लिये नियुक्त किया गया है। 
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदानगर के लिये मास्टर ट्रेनर्स :- कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने इस शाला के प्रत्येक तीनों कक्ष के लिये 3-3 मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त किया है। कक्ष क्रमांक 1 के लिये डाॅ.नीरज दीक्षित विभागाध्यक्ष एम.ओ.एम. व्याख्याता संजीव श्रीवास्तव शासकीय पाॅलीटेकनीक महाविद्यालय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या मूंदी प्राचार्य आर.एस.निगवाल को, कक्ष क्रमांक 2 के लिये  प्र.श्रे.व्याख्याता आर.एस.सिसौदिया, व्याख्याता मुकेश वास्कले तथा वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय शिक्षा महाविद्यालय खंडवा पी.सी.सोनी तथा कक्ष क्रमांक 3 लिये प्राचार्य शासकीय उच्चत माध्यमिक विद्यालय पुनासा, सहायक प्राध्यापक शासकीय कृषि महाविद्यालय खंडवा तथा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूँदी एस.एस. ठाकुर को नियुक्त किया गया है। 
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरसूद के लिये मास्टर ट्रेनर्स :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने इस शाला के प्रत्येक तीनों कक्ष के लिये भी 3-3 मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त किया है। कक्ष क्रमांक 1 के लिये सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय हरसूद एच.एल.मरावी, प्राचार्य हाई स्कूल खैगांवड़ा बी.जे.पाटील तथा व्याख्याता शासकीय पाॅलीटेक्निक सतीश श्रीवास्वत को, कक्ष क्रमांक 2 के लिये  सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय हरसूद एम.एल.भोरगा, प्राचार्य आदिम जाति कल्याण विभाग ए.के.वर्मा तथा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहाड़ा आर.सी.शुक्ला तथा कक्ष क्रमांक 3 के लिये व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खार वीरभद्र सिंह तोमर, सहायक प्राध्यापक एच.एस.जामोद तथा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलीकलां एम.एल.खनवे को नियुक्त किया गया है। 
शास.महा.लक्ष्मीबाई कन्या उच्च.मा.शाला के लिये मास्टर ट्रेनर्स :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने इस शाला के भी प्रत्येक तीनों कक्ष के लिये 3-3 मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त किया है। कक्ष क्रमांक 1 के लिये प्राध्यापक एस.एस.काॅलेज आर.एस.सलूजा, सहायक प्राध्यापक शास.कन्या महाविद्यालय विवेक केशरे, सहायक प्राध्यापक एस.एस.डाबर को कक्ष क्रमांक 2 के लिये वरिष्ठ व्याख्याता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खंडवा केशव पाराशर, वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय शिक्षा महाविद्यालय आर.के.यादव सहायक प्राध्यापक शास.एस.एन.काॅलेज खंडवा सुनील गोयल को तथा कक्ष क्रमांक 3 के लिये सहायक प्राध्यापक प्राचार्य एस.एन.काॅलेज प्रवीप पाटील, वरिष्ठ व्याख्याता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जे.के.बाथरी, सहायक प्राध्यापक शासकीय कृषि महाविद्यालय व्हाय.के.शुक्ला को नियुक्त किया है। 
शास. कन्या उच्च.मा.शाला पंधाना के लिये मास्टर ट्रेनर्स :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने यहाँ भी के प्रत्येक तीनों कक्ष के लिये भी 3-3 मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त किया है। कक्ष क्रमांक 1 के लिये वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय शिक्षा महाविद्यालय अयूब खान, सहायक प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय दीपक साबू, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पांजरिया आर.के.सेन को, कक्ष क्रमांक 2 के लिये सहायक प्राध्यापक एस.एन.काॅलेज खंडवा अविनाश दुबे, व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट उच्च.मा.वि. खंडवा शेख मेहमूद, सहायक प्राध्यापक शास.कन्या महाविद्यालय शरद शर्मा को तथा कक्ष क्रमांक 3 के लिये प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि. चिचगोहन, सहायक प्राध्यापक शा.कन्या महाविद्यालय कुलदीप सिंह फरे तथा सहायक प्राध्यापक प्राचार्य शा.कन्या महाविद्यालय अनूप सक्सेना को नियुक्त किया है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने बताया है कि राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ.उमेश अग्रवाल प्रशिक्षण केन्द्रों पर माॅनिटरिंग एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। द्वितीय प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 को प्रशिक्षण दिया जायेगा।                   
क्रमांक: 81/2014/618/वर्मा

No comments:

Post a Comment