JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, April 5, 2014

सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने दिलाई नैतिक मतदान करने की शपथ कहा जरूर करें मतदान

सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने दिलाई नैतिक मतदान करने की शपथ
कहा जरूर करें मतदान





खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - जिले में मतदाताओं कोे अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रषासन द्वारा व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत ही शनिवार को जिला पंचायत में प्रातः सुबह 10ः30 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमित तोमर द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन-2014 मे निष्पक्ष होकर निर्भिकता के साथ अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
                     सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी कि मैं शपथ लेता हूँ कि मैं संविधान द्वारा प्रदत्त वोट डालने के अपने मूल्यवान अधिकार का, हर संभव परिस्थितियों में उपयोग करूँगा। मतदान से अपने प्रतिनिधि का चुनाव न सिर्फ मेरा अधिकार है, बल्कि देष के प्रति मेरी जिम्मेदारी भी है और मैं यह शपथ भी लेता हूँ कि मैं अपने परिवार एवं अपने परिचितों को भी राष्ट्र हित में वोट देने के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित करूँगा, श्रेष्ठतम जनप्रतिनिधि का चुनाव करूँगा, जो देष/प्रदेष की जनता की अपेक्षाएँ पूरी कर सके। मैं यह भी शपथ लेता हूँ कि मैं बिना किसी भय अथवा लालच बिना, जाति-धर्म, भेदभाव के राष्ट्र हित में अपने वोट देने की जिम्मेदारी पूरी करूँगा।
                   इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा, परियोजना अधिकारी डी.के.दषोरे, प्रमोद त्रिपाठी, वरिष्ठ लेखाधिकारी, दिपाली चैरसिया, मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग व्ही.एस.मंडलोई, लोक सेवा प्रबंधक शैलेन्द्रसिंह जाधम और मीडिया अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 
टीप:- फोटो मेल की गई हैं। 
क्रमांक: 29/2014/566/वर्मा

No comments:

Post a Comment