JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, April 9, 2014

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन अभ्यार्थियों, अभिकर्ताओं की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये निर्देश दोनों सामान्य प्रेक्षक रहे उपस्थित अभ्यर्थियों की जिज्ञासाओं का किया समाधान हर हाल में निष्पक्ष, निर्भीक निर्वाचन सम्पन्न कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन
अभ्यार्थियों, अभिकर्ताओं की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये निर्देश
दोनों सामान्य प्रेक्षक रहे उपस्थित
अभ्यर्थियों की जिज्ञासाओं का किया समाधान
हर हाल में निष्पक्ष, निर्भीक निर्वाचन सम्पन्न कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी






खण्डवा-(09 अप्र्रेैल 2014) - नामांकन वापस लेने की तिथि के बाद लोकसभा निर्वाचन-2014 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक -28 में निर्वाचन लड़ने के लिए शेष रहे अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं को निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं और आदर्श आचरण संहिता की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार की शाम कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित निर्वाचन संबंधी बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं को आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर उन्होनंे मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने आये सामान्य प्रेक्षक सुरेश कुमार सिन्हा और सुश्री चोटेन धेन्दुप लामा भी उपस्थित थी। 
निष्पक्ष चुनाव हमारा उद्देश्यः-  बैठक में अपनी बात रखते हुए कलेक्टर एवं रिटर्निंग आॅफिसर लोकसभा क्षेत्र -28 श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने अपना उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने अन्य जानकारियां देते हुए बताया कि- 
लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभाओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो सामान्य प्रेक्षक एवं एक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। 
अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं के व्यय संबंधी एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। 
संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में एस.एस.टी. और बी.एस.टी. टीम के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। 
अभ्यर्थी जिन वाहनों का उपयोग करे उनके अनुमति पत्र की ओरिजनल प्रति वाहन की स्क्रीन पर चस्पा करें। 
सभी अभ्यर्थी अपने नामांकन के दौरान दिये गये बैंक अकाउण्ट से ही लेन-देन करें।
साथ ही सभी अभ्यर्थी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 14-17 अप्रैल को जिले में होने वाले द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान डाले जाने वाले डाक मतपत्र के लिए भी प्रशिक्षण स्थल पर अपने अभ्यर्थियों को जरूर भेंजे। 
                   इसके साथ ही समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस0एस0बघेल ने सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की विभिन्न धाराओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर प्रेक्षकों के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब दिया। 
टीपः-  फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांक: 64/2014/601/वर्मा

No comments:

Post a Comment