लोकसभा निर्वाचन, 2014 के लिये गठित उड़नदस्ता दल एवं लेखा टीम में किया संसोधन
खण्डवा (09 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत निर्वाचन व्यय की निगरानी के तहत् उड़नदस्ता दल तथा निर्वाचन में लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखे के संधारण के लिये जिला स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र के लिये लेखा टीम का गठन किया गया था। जिसमें की अपन कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल द्वारा आंशिक संशोधन किया गया है।
विधानसभा पंधाना तथा हरसूद के उड़नदस्ता दलों में संशोधन :- 178-पंधाना विधानसभा उड़नदस्ता दल में नियुक्त सहायक वनसंरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार वृत खंडवा पी.के.रावत के स्थान पर उपवनमंडलाधिकारी पश्चििमी कालीभित वनमंडल खंडवा के.एस.मसराम को शामिल किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176-हरसूद में उड़नदस्ता दल में शामिल उपप्रबंधक वनमंडल वृत्त कार्यालय ख्ंाडवा डी.सी.महाजन के स्थान पर रेंजर अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त खंडवा आर.आर.आरसे को नियुक्त किया गया है।
मांधाता, हरसूद तथा खंडवा विधानसभाओं के लिये गठित लेखा टीम में किया संशोधन:- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बघेल द्वारा 175-मांधाता के लिये गठित लेखा में संशोधन करते हुए सहायक ग्रेड-3 वाणिज्यकर विभाग विवेक पाल के स्थान पर सहायक ग्रेड-3 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दिलीप राठौर को नियुक्त कर दिया गया है। वहीं 176-हरसूद विधानसभा में लेखापाल उत्पादन वनमंडल विजय कुमार गुप्ता का परिवर्तन करते हुए लेखापाल अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त खंडवा कैलाशसिंह सोलंकी को शामिल कर किया गया है। इसी प्रकार भृत्य वाणिज्यकर विभाग दुर्गेश रायकवार की लेखा टीम से नियुक्त निरस्त करते हुए भृत्य कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग टुकड़िया कोठारे को पदस्थ किया गया है।
क्रमांक: 63/2014/600/वर्मा
No comments:
Post a Comment