लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक खण्डवा पहुंचे
खण्डवा (06 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन - 2014 हेतु संसदीय क्षेत्र खण्डवा क्रमांक 28 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री सुरेश कुमार सिन्हा एवं सुश्री चोटेन धेंदुप लामा को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। दोनो ही प्रेक्षक खण्डवा पहुंच चुके है, एवं सिविल लाईन स्थित फाॅरेस्ट रेस्ट हाॅउस में रूके हुये है। श्री सुरेश कुमार सिन्हा बिहार केडर के आई.ए.एस आॅफिसर है, जो कि विधानसभा बागली, मांधाता, खण्डवा और बड़वाह के सामान्य प्रेक्षक है, जिनसे दूरभाष क्रंमांक- 0733-2228142 पर संपर्क किया जा सकता है।
वहीं सुश्री चोटेन धेंदुप लामा पश्चिम बंगाल केडर की आई.ए.एस आॅफिसर है, जो कि विधानसभा पंधाना, नेपानगर, बुरहानपुर और भीकनगांव की सामान्य प्रेक्षक है, जिनसे दूरभाष क्रंमांक- 0733-2228147 पर संपर्क किया जा सकता है। लोकसभा निर्वाचन - 2014 से संबंधित किसी समस्या अथवा किसी चर्चा हेतु प्रेक्षको से उनके दूरभाष क्रमांक पर एवं विश्राम स्थल पर संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांक: 39/2014/576/वर्मा
No comments:
Post a Comment