JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 7, 2014

अभ्यर्थी के दिन-प्रतिदिन के लेखे पोर्टल पर

अभ्यर्थी के दिन-प्रतिदिन के लेखे पोर्टल पर   


खंडवा (06 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों के दिन-प्रतिदिन के व्यय लेखे के निरीक्षण की तिथियों के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल पर प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये हैं।
                   प्रदेश के 29 संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि वे अभ्यर्थियों के दिन-प्रतिदिन के लेखे की प्रति स्केन कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद है।
क्रमांक: 40/2014/577/वर्मा

No comments:

Post a Comment