कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने प्रभारी अधिकारियों को किया नियुक्त
संयुक्त कलेक्टर श्री डोडिया एवं डाॅ.गोयल को सौंपा अतिरिक्त कार्य
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता द्वारा सौंपे अतिरिक्त प्रभार के अनुसार संयुक्त कलेक्टर जी.एस.डोडिया अब राहत, एल.ए. लायनेंस, जिला विभागीय जाँच, जनगणना, सहायक निरीक्षक राजस्व, स्थापना , वित्त, नाजरात, जिला राजस्व लेखापाल, तकाबी समाधान, वरिष्ठ लिपिक (नगरीय निकाय से संबंधित कार्य सहित), जनसम्पर्क, जिला संस्थागत वित्त अधिकारी, धार्मिक एवं धर्मस्व मामले जनसुनवाई शाखा सहित जिलाध्यक्ष द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्यों के प्रभारी अधिकारी होंगे।
इसी के साथ कलेक्टर श्रीमती गुप्ता द्वारा रीडर टू कलेक्टर एवं राजस्व मोहर्रिर, स्टेनो शाखा, बाल श्रमिक, बंधक श्रमिक, सैनिक कल्याण, श्रम शाखा, रोगी कल्याण एवं एन.आर.एच.एम. से संबंधित कार्य, रेडक्रास, स्टेशनरी शाखा, गजेटियर लायब्रेरी, प्रधान प्रतिलिपि शाखा, समाधान एवं दिन में शाखा जनसुविधा केन्द्र, प्रभारी मंत्री प्रकोष्ठ तथा आवक एवं जावक शाखा का प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर डाॅ.प्रियंका गोयल बनाया गया है।
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने निर्देश दिये है कि निर्वाचन संबंधी कार्यों के उत्तरदायित्व के परिप्रेक्ष्य में प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपर कलेक्टर को केवल वही नस्तियाँ प्रस्तुत की जावेगी, जो उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित हो। शेष नस्तियाँ सीधे कलेक्टर को प्रस्तुत की जायेगी।
क्रमांक: 62/2014/599/वर्मा
No comments:
Post a Comment