जनमंच द्वारा रोशनहार पंचायत मे जगाई गयी नैतिक मतदान की अलख
खण्डवा (12 अप्रैल, 2014) लोकसभा निर्वाचन 2014 मे अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु जहा एक ओर शासन द्वारा सतत अभियान किये जा रहे है वही स्वंयसेवी संस्था भी इस अभियान को सफल बनाने मे शासन के साथ सहभागिता निभा रही है इसी कडी मे जनमंच द्वारा शुक्रवार 11 अप्रेल को पंधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रोशनहार मे कविताओ के माध्यम से मतदाता जागरूकता की अलख जलाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम मे युवा कवि अनुराग बंसल हरसुदी द्वारा नैतिक मतदान को प्रेरित करने वाली कविता जागो मतदाता जागो संदेश आया है का गायन किया गया । सामाजिक कार्याकर्ता गणेश कानाडे द्वारा ग्रामीणो को मतदान के महत्व को बतलाया गया इस अवसर पर लगभग 100 ग्रामीणो द्वारा 15 मीटर लम्बी केनवास पर हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान की शपथ ली गई । कार्यक्रम के दौरान सभी ग्रामीणो को मतदाता जागरूकता संबंधी पुस्तक जागो मतदाता जागो का वितरण किया गया । इस अवसर पर आंगनवाडी की कार्यकर्ताओ के द्वारा भी कार्यक्रम मे सहभागिता की गई ।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 89/2014/626/वर्मा
No comments:
Post a Comment