JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 7, 2014

शिकायत प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी डाॅ.गोयल समस्त विभाग प्रमुख निराकरण एवं जाँच प्रतिवेदन 24 घण्टे की अवधि में भेजना करेंगे सुनिश्चित

शिकायत प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी डाॅ.गोयल

समस्त विभाग प्रमुख निराकरण एवं जाँच प्रतिवेदन 24 घण्टे की अवधि में भेजना करेंगे सुनिश्चित


खण्डवा (07 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर डाॅ.प्रियंका गोयल को बनाया गया है। जिसके अंतर्गत समस्त विभाग प्रमुख को निर्देश दिये गये है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 से संबंधित प्रेषित शिकायतों का निराकरण एवं जाँच प्रतिवेदन 24 घण्टे की अवधि में प्रभारी अधिकारी शिकायत प्रकोष्ठ को भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जाँच प्रतिवेदन ई मेल rajoshi55@gmail.com  पर भी दर्ज करायेंगे।       
क्रमांक: 45/2014/582/वर्मा

No comments:

Post a Comment