उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक
अब तक किये गये कार्यो कि समीक्षा कीद्वितीय चरण के भ्रमण के निर्देश दिये गये
खंडवा (06 अप्रैल, 2014) - लोक सभा निर्वाचन-2014 मे चुनाव ड्युटी पर लगे सभी संबंधित सेक्टर अधिकारियों की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट सभागृह मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस0एस0बघेल द्वारा ली गई । बैठक मे सेक्टर अधिकारियों द्वारा उनके बूथों पर किये गये निरीक्षण की समीक्षा की गई साथ ही निर्देश दिये गये कि सभी सेक्टर अधिकारी द्वितीय चरण का भ्रमण 08 अप्रेल मंगलवार को सुनिश्चित करे, साथ ही भ्रमण प्रतिवेदन विवरण के साथ प्रस्तुत करे ।
बैठक मे अपर कलेक्टर बघेल द्वारा सेक्टर अधिकारियों से पूछा गया कि उनके क्षेत्र के मतदान केन्द्रो तक पहॅुच मार्ग की स्थिति क्या है, एवं मतदान केन्द्रो पर रेम्प निर्माण पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर व्यवस्था, की जानकारी प्रत्येक अधिकारी से ली गई मतदान केन्द्रो पर मतदान के समय मतदाताओं को लाईन लगाने हेतु पर्याप्त स्थान है या नहीं छाया हेतु टेन्ट आदि लगाने के लिये पर्याप्त स्थान है या नही की जानकारी भी ली गई । बैठक मे सभी एस0डी0एम0 एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे ।
क्रमांक: 43/2014/580/वर्मा
No comments:
Post a Comment