JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 7, 2014

निर्वाचन प्रेक्षकों के मोबाईल नंबर हुए सार्वजनिक विश्राम गृह पर कर सकते हैं मुलाकात

निर्वाचन प्रेक्षकों के मोबाईल नंबर हुए सार्वजनिक
विश्राम गृह पर कर सकते हैं मुलाकात


 खण्डवा (07 अप्रैल, 2014) - भारत निवार्चन आयोग द्वारा 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बागली, मांधाता, खंडवा तथा बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा को सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 8989785926 तथा दूरभाष नंबर 0733-2228142 है। इसके साथ ही विधानसभा पंधाना, नेपानगर, बुरहानपुर तथा भीकनगाँव के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा सुश्री चोटेन धेंदुप लामा को पदस्थ किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 9425927571 तथा दूरभाष क्रमांक 0733-2228141 है। इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि अथवा अभ्यर्थी के प्रतिनिधि स्थानीय वन विभाग के विश्राम गृह में शाम 5 से 6 बजे तक की अवधि में दोनों ही निर्वाचन प्रेक्षकों से संपर्क कर सकते हैं। क्षेत्रीय भ्रमण में रहने पर इस अवधि में उनके मोबाईल पर संपर्क किया जा सकता है।                  
क्रमांक: 46/2014/583/वर्मा

No comments:

Post a Comment