JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, April 10, 2014

28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित





खण्डवा (10 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 अंतर्गत रिटर्निंग आॅफिसर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने 28 खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि खंडवा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले कुल 14 प्रत्याशी हैं जिन्हें चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। 
§ अरूण सुभाषचंद्र यादव को इंडियन नेशनल काँग्रेस से हाथ का पंजा,
§ नंदकुमार सिंह चैहान को भारतीय जनता पार्टी से कमल का फुल,
§ संजय पिता लक्ष्मण सोलंकी को बहुजन समाज पार्टी से हाथी,
§ आलोक अग्रवाल को आम आदमी पार्टी से झाड़ू,
§ इसामुद्दीन (लीडर) सैय्यद को समता पार्टी से बैटरी टाॅर्च,
§ जिया उद्दीन ईनामदार को बहुजन मुक्ति पार्टी से चारपाई,
§ भैयालाल उईके को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से आरी,
§ डाॅ.रमेशसिंह सोलंकी को प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी से बाल्टी,
§ विनोद कुमार भगवान बिराड़े को रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया से सिलाई मशीन,
§ शरीफ राजगीर को अखिल भारतीय विकास कांग्रेस पार्टी से टेलीफोन 
चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसके साथ ही चार अन्य प्रत्याशी को भी चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं जो कि निर्दलीय निर्वाचन लड़ रहे हैं। जिनमें की - 
§ काशीनाथ उपाध्याय को पतंग,
§ नंदलालसिंह चैहान को फूलगोभी,
§ नन्दलाल सिंह चैहान को आॅटो रिक्शा,
§ बाबा अब्दुल हमीद को नारियल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। 
क्रमांक: 71/2014/608/वर्मा 

No comments:

Post a Comment