ग्राम देवल्दी व धारूखेडी की महिलाओं ने मतदान की ली शपथ
कहा निष्पक्ष होकर निर्भिकता के साथ नैतिक रूप से करेंगे मतदान
खण्डवा (10 अप्रैल, 2014) - ग्राम देवल्दी व ग्राम धारूखेड़ी की महिलाओं ने आगामी 24 अप्रैल, 2014 को होने वाले मतदान में अधिकारपूर्वक मतदान करने की शपथ ली। शपथ लेते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी निष्पक्ष होकर निर्भिकता के साथ नैतिकता से मतदान करेंगे। महिलाओं को नैतिक मतदान के लिये प्रेरित करने के लिए विभिन्न अभिनव प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में डी0पी0एच0एन0ओ0 श्रीमति अनिता शुक्ला द्वारा बुधवार को हरसूद ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम देवल्दी व धारूखेडी में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आषा कार्यकर्ताओं व ग्रामीण महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव-2014 में नैतिक मतदान करने व साथ ही उनके परिवारजनों एवं अन्य ग्रामीणों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। साथ ही सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो, 24 अप्रेल को मतदान अवश्य करें, संबधी जानकारी दी गयी। इसमें बी.ई.ई. मीना कपाडिया ए.एन.एम. चैहान व बघेल व अन्य ग्रामीण महिलायें उपस्थित थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 72/2014/609/वर्मा
No comments:
Post a Comment