JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, April 11, 2014

डाकमत पत्र एवं निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण-पत्र संबंधी कार्यों के लिये ए.आर.ओ. अधिकृत

डाकमत पत्र एवं निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण-पत्र संबंधी कार्यों के लिये ए.आर.ओ. अधिकृत


खण्डवा (11 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा के अंतर्गत डाक मतपत्र के प्रबंधन के लिये 28 खंडवा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों 175-मांधाता, 177-खंडवा तथा 178-पंधाना के डाकमत पत्र एवं निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र संबंधी समस्त कार्यों के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने महेन्द्र सिंह कवचे ए.आर.ओ. खंडवा को अधिकृत किया गया है। 
क्रमांक: 80/2014/617/वर्मा

No comments:

Post a Comment