निर्वाचन आयोग ने आधार कार्ड के संबंध में जानकारी देने वाले प्रचार की अनुमति दी
खंडवा (06 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने जन-साधारण को आधार कार्ड के संबंध में जानकारी देने संबंधी प्रचार को जारी रखने पर अपनी सहमति व्यक्त की है। कतिपय राज्यों ने आयोग से स्पष्टीकरण चाहा था कि आदर्श आचरण संहिता के लागू होने से पहले आधार कार्ड संबंधी जो प्रचार प्रचलित था क्या उसे अब भी जारी रखा जा सकता है अथवा नहीं। आयोग ने इस मुद्दे पर विचार के बाद स्पष्ट किया है कि आधार संबंधी वह प्रचार जारी रखा जा सकता है जिसका उद्देश्य लोगों को आधार कार्ड के संबंध में जानकारी देना हो। लेकिन यह सूचना अथवा किसी संस्था अथवा सरकार की उपलब्धियों के प्रचार की आज्ञा नहीं दी जा सकती। आयोग ने इस बात की जानकारी राज्य के संबंधित यूआईडीएआई अधिकारियों को भी देने के निर्देश दिये है।
क्रमांक: 41/2014/578/वर्मा
No comments:
Post a Comment