जनसम्पर्क विभाग के नवाचार, निवार्चन में हो रहे साकार
सोशल नेटवर्किंग से दे रहे हैं निर्वाचन से जुड़ी समस्त जानकारियाँ
ब्लाॅग एवं फेसबुक के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
निर्वाचन संबंधी जानकारी एक क्लिक पर
खण्डवा (09 अप्रैल, 2014) - लोकतंत्र में सबसे बड़ा पर्व चुनाव का होता है, क्योंकि इसमें जनता अपने जनप्रतिनिधियों को अपने मतदान के माध्यम से चुनकर भेजती है। विधानसभा चुनावों के दौरान किये गये जनसम्पर्क विभाग के नवाचार वर्तमान लोकसभा चुनावों में भी साकार सिद्ध हो रहे है। सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से विभाग द्वारा निर्वाचन जुड़ी समस्त जानकारियाँ उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके तहत् सोलहवें लोकसभा के लिये होने वाले आगामी चुनावों के संबंध में समस्त जानकारी अब खंडवा जिले के प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों, पत्रकारों से लेकर आमजन तक एक क्लिक पर मिलेगी। जी हाँ जिला निर्वाचन कार्यालय खंडवा की समग्र जानकारियों को एक क्लिक पर केन्द्रित करने का नवाचार जिला जनसंपर्क कार्यालय खंडवा द्वारा किया गया है। जिसमें की लोकसभा निर्वाचन, 2014 की समस्त जानकारियाँ एवं भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों की जानकारी भी दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर, 2013 से deokhandwa1.blogspot.in एवं 26 अक्टूबर, 2013 से लगातार फेसबुक पर Election-office khandwa के माध्यम से एक प्लेटफार्म पर चुनाव संबंधी समस्त अपडेट सूचनाओं को लोगों तक पहुँचाने की पहल जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा की जा रही है। जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति इंटरनेट की सहायता से एक क्लिक पर चुनावी गतिविधियों की रूबरू हो सकता है।
एक क्लिक पर विविध लिंक :- यदि एक ही प्लेटफार्म पर कई तरह की जानकारी उपलब्ध हो जाए तो काम काफी आसान हो जाता है। ऐसे में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा तैयार किए गए ब्लॉग पर चुनाव से जुड़े चुनाव आयोग के निर्देशों की लिंक उपलब्ध करा दी है, जिस पर चुनाव की पूरी गाइड लाइन तत्काल देखी जा सकती है। इसके साथ समाचार पत्रों और न्यूज चैनल को लिंक के माध्यम से जोड़ा गया है, जिससे समाचार पत्र और न्यूज चैनल दोनों से तुरंत जुड़कर अपडेट हो सकते हंै।
मतदाता सूची से लेकर चुनावी विश्लेषण :- प्रदेश में कितने मतदाताओं की संख्या बड़ी है, किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता हैं। इससे संबंधित जानकारी भी 2014 की फाइनल वोटर लिस्ट की लिंक पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। सियासत की इस जंग में 2009 के मतदान के आंकड़े भी उपलब्ध कराए गये हंै। जिससे समाचार लिखने वालों से लेकर चुनावी गणित लगाने वाले सभी आसानी से यहाँ यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चुनाव के समय पार्टियों के लिए आवश्यक मतदाता सूची को भी ब्लॉग पर लिंक के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे क्लिक कर तुंरत डाउनलोड कर सकते हैं।
खंडवा जिले में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव, 2014 को लेकर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत जिले के समस्त नागरिकों को निर्वाचन संबंधी समस्त दिशा-निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये और जिले में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान व मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सोशल नेटवर्किंग का भी सहारा लिया जा रहा है। इसी दिशा में पहल करते हुए मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए फेसबुक पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इलेक्शन ऑफिस खंडवा नामक एकांउट बनाया गया है।
फेसबुक यूजर्स को Election-office khandwa को कराना होगा सर्च :- जिले में चुनाव संबंधी गतिविधियों का पता लगाने के लिए फेसबुक पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के एकांउट Election-office khandwa को सर्च करना होगा। तब आपके सामने आ जायेगी विधानसभा चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी। इसमें मतदाता सहायता केन्द्र, कॉल सेन्टर का 1950 टोल फ्री नबंर, मतदाता कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, स्वीप प्लान, प्रकाशित समाचारों की कतरनें और अन्य विषय शामिल हैं।
विगत एक माह के दौरान सैकडों लोगों ने फेसबुक पर इसे सर्च कर मतदाता कार्ड बनवाने एवं सुधरवाने की प्रक्रिया की जानकारी लेकर लाभ उठाया। फेसबुक पर सम्पर्क करने वालों में युवाओं की तादाद अधिक रही।
टीप:- फोटो मेल किये गये हैं।
क्रमांक: 60/2014/597/वर्मा
No comments:
Post a Comment