बोथियाखुर्द एवं बरूड़ में भी निकाली जन जागरूकता रैली
खण्डवा (11 अप्रैल, 2014) - स्वीप प्लान अन्तर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना हरसूद अन्तर्गत पर्यवेक्षक सेक्टर, बोथियाखुर्द एवं बरूड़ में स्थानीय जन समुदाय को मतदान के प्रति जागृत करने के लिये एवं मतदान का प्रतिषत बढ़ाने हेतु ग्राम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति में रैली का आयोजित की गई। रैली में पोस्टर एवं बैनर के द्वारा मतदान के पक्ष में जन समुदाय को बताया गया। रैली के पश्चात घर-घर जाकर भी मतदाताओं को मतदान की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी देकर मतदान करने हेतु पे्ररित किया गया। पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता शर्मा एवं श्रीमती पे्रमलता माॅकल के द्वारा स्थानीय भाषा में मतदान के संबंध में बताया गया।
क्रमांक: 79/2014/616/वर्मा
No comments:
Post a Comment