JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, April 10, 2014

आओ मतदान मिलकर करें साथियों, है इबादत यही, सबकी पूजा यही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकाला गया कैण्डल मार्च मतदाताओं को दिया नैतिक मतदान करने का संदेश न नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से लोकतंत्र का अधिकार और जिम्मेदारी जागरूक मतदाता

आओ मतदान मिलकर करें साथियों, है इबादत यही, सबकी पूजा यहीमतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकाला गया कैण्डल मार्चमतदाताओं को दिया नैतिक मतदान करने का संदेशन नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट सेलोकतंत्र का अधिकार और जिम्मेदारी जागरूक मतदाता











खण्डवा (10 अप्रैल, 2014) - जिले में आगामी 24 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत मतदान होना है। जिसके मिशन शत्-प्रतिशत् के तहत् जिले के मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये जिला स्वीप कमेटी के द्वारा गुरूवार की शाम को कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से नागरिकों को निष्पक्ष और निर्भिक होकर नैतिक मतदान करने और अपने मताधिकार का हर हाल में उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया। रैली का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप समिति अमित तोमर ने किया। 
इन मार्गों से होकर निकला कैण्डल मार्च:- सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले दो, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अब की बार, बुढ़ा हो या जवान सभी करें मतदान, न नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से और समय वोट के लिये निकाले, जिम्मेदारी कभी न टाले जैसे प्रेरक उद्घोषों के बीच नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ हुई मतदाता जागरूकता रैली, घण्टाघर, बाम्बे बाजार होते हुए केवलराम पेट्रोल पम्प से वापस होकर घण्टाघर चैक पर जाकर समाप्त हुई। 
हस्ताक्षर कर लिया संकल्प :- नगर निगम से प्रारंभ होने के बाद घण्टाघर पहुँचकर रैली समाप्त होने के बाद हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया। जिसमें रैली में शामिल हुए नागरिकों ने अपने हस्ताक्षर कर 24 अप्रैल को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। 
आओ मतदान मिलकर करें साथियों:- मतदाता जागरूकता कैण्डल मार्च के समापन पर जिले के कवि अनुरोग बंसल हरसूदी ने हस्ताक्षर अभियान के मध्य अपनी मतदाता जागरूकता पर आधारित कविता का वाचन भी किया। जिसमें उन्होंने अपनी कविता का एक मुक्तक प्रस्तुत किया कि - 
‘‘आओ मतदान मिलकर करें साथियों,
है इबादत यही, है सबकी पूजा यही।। 
मतदाता जागरूकता अभियान के इस प्रयास में जिले के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, सामाजिक संस्थाएँ, छात्र-छात्राओं समेत जिले के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी शामिल थे। 
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                      
 क्रमांक: 73/2014/610/वर्मा 

No comments:

Post a Comment