सरकारी खर्च से विज्ञापन¨ं अ©र ह¨र्डिंग्स का प्रदर्शन आचार संहिता का उल्लंघन
खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने राज्य¨ं के मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि उनके राज्य में ल¨कसभा चुनाव की घ¨षणा के बाद सरकारी खर्चे पर शासकीय उपलब्धिय¨ं पर केन्द्रित विज्ञापन एवं ह¨र्डिंग्स का प्रदर्शन न ह¨। आय¨ग ने कहा है सरकारी खर्च पर विज्ञापन अ©र ह¨र्डिंग्स का प्रदर्शन आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
निर्वाचन आय¨ग ने कहा है कि इस तरह के विज्ञापन एवं ह¨र्डिंग्स के प्रदर्शन से सत्ताधारी दल क¨ अनुचित लाभ मिलता है तथा मतदाताअ¨ं पर सत्ताधारी दल के पक्ष में प्रभाव पड़ता है। आय¨ग ने सरकारी मीडिया से इस बात के लिये सतर्कता बरतने के लिये कहा है। भारत निर्वाचन आय¨ग क¨ कुछ राज्य¨ं से इस संबंध में शिकायतें भी मिली थीं। इसी बात क¨ ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आय¨ग ने राज्य¨ं के मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारिय¨ं क¨ पत्र लिखा है। आय¨ग ने इस आशय से समस्त सरकारी अमले क¨ अवगत कराये जाने के निर्देश भी दिये है।
क्रमांक: 31/2014/568/वर्मा
No comments:
Post a Comment