हस्ताक्षर एवं मतदान शपथ का हुआ आयोजन
खण्डवा (07 अप्रैल, 2014) - मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् स्वीप अंतर्गत जनमंच संस्था द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को हस्ताक्षर अभियान एवं मतदान शपथ का आयोजन किया गया। संस्था प्राचार्य डाॅ.श्रीराम परिहार ने महाविद्यालय की छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात उपस्थित छात्राओं ने 15 मीटर लम्बे केनवास पर हस्ताक्षर कर मतदान का संकल्प लिया। युवा कवि अनुराग बंसल हरसूदी की ‘‘जागो मतदाता जागो’’ का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल आॅफिसर प्रचार प्रो.सुरेश कुमार मालवीय, जनमंच के साथी गणेश कानड़े, चंद्रकांत सांड, नारायण फरकले तथा सुनील जैन (सिद्धोदय) उपस्थित थे। जनमंच द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 52/2014/589/वर्मा
No comments:
Post a Comment