विधानसभा पंधाना के सहायक निर्वाचन व्यय प्रेक्षक में किया संशोधन
खण्डवा (07 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 में लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखे से संबंधित कार्य संपादन के लिये जिला स्तर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये सहायक निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों को नियुक्त किया गया था। जिनमें से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178-पंधाना के लिये नियुक्त सहायक निर्वाचन व्यय प्रेक्षक में संशोधन करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल द्वारा एस.के.बावनिया के स्थान पर लेखाधिकारी दूरसंचार विभाग बसंतीलाल तिरतड़े को नियुक्त किया गया है। वहीं कर्मचारी राकेश कुमार कास्डेकर के स्थान पर सहायक ग्रेड 3 वाणिज्यकर विभाग गौरचरण ढाकसिया को पदस्थ किया गया है।
क्रमांक: 50/2014/587/वर्मा
No comments:
Post a Comment