JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 14, 2014

अभ्यर्थियांे के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण की तिथियां निर्धारित

अभ्यर्थियांे के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण की तिथियां निर्धारित 


खण्डवा (12 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन -2014 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टरों के निरीक्षण के लिए 15, 19 एवं 23 अप्रैल की तिथियों का निर्धारण किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस. बघेल ने बताया कि उक्त तिथियों को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक निर्वाचन व्यय नियंत्रण कक्ष कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी परिसर खण्डवा में रजिस्टरों का निरीक्षण किया जावेगा, साथ ही बताया कि अभ्यर्थी को स्वयं या अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से प्रत्येक दिन किये गये व्यय हेतु संधारित व्यय लेखा रजिस्टर एवं संबंधित दस्तावेजों को निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना होगा। 
      क्रमांक: 91/2014/628/वर्मा

No comments:

Post a Comment