JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 14, 2014

रेल्वे स्टेशन पर लेक्स लगाकर एवं अनाउन्समेंट के द्वारा किया जा रहा है नैतिक मतदान का प्रचार

रेल्वे स्टेशन पर लेक्स लगाकर एवं अनाउन्समेंट के द्वारा किया जा रहा है नैतिक मतदान का प्रचार



खण्डवा (12 अप्रैल, 2014) खण्डवा रेल्वे जंक्शन पर नैतिक मतदान की प्रेरणा देने वाले लेक्स लगाकर एवं यात्रियों के लिये किये जाने वाले ट्रेन अनाउन्समेंट के बीच-बीच में नैतिक मतदान की प्रेरणा देने वाले अनाउन्समेंट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। खण्डवा स्टेशन प्रबंधक रमेंशचन्द्र द्वारा बताया गया कि जिला स्वीप कमेटी के साथ सहभागिता करते हुए नैतिक मतदान से संबंधित 6 लेक्स रेल्वे स्टेशन परिसर के प्रमुख स्थानों पर लगाये गये हंै। यह लेक्स टिकिट रिजर्वेशन काउन्टर, बुकिंग काउन्टर, पार्सल काउन्टर, टिकिट विंडो एवं रेल्वे ब्रिज के दोनों ओर लगवाये गये है, जिनमें बिना लालच एवं भय के मतदान करने व अवश्य मतदान करने के संदेश दिये गये है। साथ ही रेल्वे स्टेशन पर अनाउन्समेंट के द्वारा भी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। 
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
          क्रमांक: 90/2014/627/वर्मा

No comments:

Post a Comment