JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, April 10, 2014

ई.व्ही.एम. का द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन हुआ संपन्न निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ रेण्डमाईजेशन

ई.व्ही.एम. का द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन हुआ संपन्न
निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ रेण्डमाईजेशन


खण्डवा (10 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 अंतर्गत इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) के द्वितीय चरण के रेण्डमाईजेशन का कार्य विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री सुरेश कुमार सिन्हा तथा सुश्री चोटेन धेंदुप लामा के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता भी उपस्थित थी। द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन का कार्य कलेक्टोरेट कार्यालय में सम्पन्न हुआ।  
निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये सोटवेयर के माध्यम से जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी प्रदीप पाटीदार द्वारा खण्डवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 के अंतर्गत आने वाली 08 विधानसभाओं खण्डवा, मांधाता, पंधाना, बागली, नेपानगर, बुरहानपुर, बडवाह व भीकनगांव के अंतर्गत किस बूथ पर कोन सी ई0व्ही0एम0 मशीन जायेगी इस हेतु रेण्डमाईजेशन किया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा संतुष्टी जताने के उपरांत रेण्डमाईजेशन को लाॅक कर दिया गया एवं अंत में सभी प्रतिनिधियों को निर्धारित की गई ई.व्ही.एम. मशीनों की जानकारी से सबंधित हार्डकाफी दी गयी।
क्रमांक: 69/2014/606/वर्मा 

No comments:

Post a Comment