JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

विधानसभा निर्वाचन 2013 में शिकायत प्रकोष्ठ का गठन

विधानसभा निर्वाचन 2013 में शिकायत प्रकोष्ठ का गठन

खंडवा (11 अक्टूबर) -  आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद्देनजर निष्पक्ष व निर्भीक मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज दुबे के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रकोष्ठ में शिकायत शाखा का गठन किया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी शिकायत प्रकोष्ठ विधानसभा निर्वाचन 2013 डाॅ. प्रियंका गोयल ने बताया कि, विधानसभा निर्वाचन 2013 में जिला स्तर पर प्राप्त शिकायतों का संधारण तथा जाँच करना, निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त शिकायतों का संधारण तथा जाँच की व्यवस्था करना एवं आयोग को प्रतिवेदन प्रेषित करने हेतु जिला निर्वाचन शाखा में शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया गया। साथ ही कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 है।
    साथ ही प्रभारी अधिकारी शिकायत प्रकोष्ठ डाॅ. प्रियंका गोयल ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रिर्टनिंग आॅफिसर तथा समस्त तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर को निर्देश दिये है कि वह अपने कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक एवं कार्यालय की ई-मेल आई.डी. electionkhandwa1314@gmail.com पर तत्काल दे। ताकि विधानसभा निर्वाचन 2013 में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निपटारा किया जा सके।                                         
 क्रमांकः 47/2013/1098/वर्मा

No comments:

Post a Comment