JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये कार्यवाही के दिये निर्देश

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये कार्यवाही के दिये निर्देश

खंडवा (26 अक्टूबर) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने विधानसभा निर्वाचन 2013 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिये पुलिस विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश तथा कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि निर्वाचन समाप्ति तक नवीन शस्त्र लायसेंस जारी करने पर रोक रहेगी। बुरे एवं गुण्डा तत्वों के विरूद्ध अभियान चलायेंगे। अवैध अस्त्र तथा शस्त्रों को जप्त करेंगे, सर्वे करेंगे एवं संलग्न तत्वों तथा व्यक्तियों को गिरतार करेंगे। जमानत पर छूटे तत्वों की निगरानी करेंगे। हिस्ट्रीशटर  बदमाशों पर कार्यवाही करेंगे। पूर्व निर्वाचन के समय मतदान केन्द्र पर लूट करने वाले तत्वों पर कार्यवाही तथा उनके अस्त्र आदि जप्त किये जायेंगे। लायसेंसशुदा व्यक्तियों की पहचान कर आग्नेय अस्त्र जमा कर लायसेंस निरस्त किये जायेंगे। शस्त्रों को लाने ले जाने पर निर्वाचन अवधि में प्रतिबंधित रहेगा। लारी, छोटे व्हीकल एवं अन्य सभी वाहनों की निर्वाचन के तीन दिन पूर्व से परिणाम घोषणा के दिनांक तक सघन जाँच होगी। जिससे अवांछित तत्व शस्त्र तथा अस्त्रों का परिवहन निर्वाचन क्षेत्र में नहीं कर सकें।                 क्रमांकः 84/2013/1135/वर्मा

No comments:

Post a Comment