JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

प्रत्येक विधानसभा के लिय तीन-तीन उड्नदस्ते का गठन

विधानसभा निर्वाचन
प्रत्येक विधानसभा के लिय तीन-तीन उड्नदस्ते का गठन

खंडवा (10 अक्टूबर) -  विधानसभा निर्वाचन 2013 के निष्पक्ष और निर्भीक निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने सतत् निगरानी के लिये विधानसभावार उड़नदस्ते गठित किये है। यह दस्तें विधानसभा निर्वाचन 2013 में लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखे से संबंधित निगरानी करेगें। जिसके लिये अधिकारियों तथा कर्मचारियों को लेकर प्रत्येक विधानसभा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना के लिये प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय इस प्रकार तीन-तीन उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है।
विधानसभा 175 मांधाता की उड़नदस्ता टीम:- विधानसभा क्षेत्र 175 मांधाता की प्रथम उड़नदस्ता टीम में अनुविभागीय अधिकारी सामान्य वनमण्डल पुनासा एच.एस.ठाकुर, उपयंत्री जनपद पंचायत पुनासा शांतिलाल बरड़े तथा सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत बलड़ी आशीष सोनी को शामिल किया गया है। द्वितीय टीम में अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डाधिकारी उत्पादन पुनासा कैलाश भदकारे, उपयंत्री जनपद पंचायत पुनासा पंकज सिंगोट तथा सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत ंबलड़ी अरूण बिल्लौरे को शामिल किया गया है। तृतीय उड़नदस्ता टीम में उपसप्रबंधक जिला युनियन सामान्य वनमण्डल खंडवा एस.के.रनशोरे, उपयंत्री जनपद पंचायत पुनासा सुनिल राय तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत ंबलड़ी धर्मेन्द्र मालवीय को शामिल किया गया है।
विधानसभा 176 हरसूद की उड़नदस्ता टीम:- विधानसभा क्षेत्र 176 हरसूद की प्रथम उड़नदस्ता टीम में अनुविभागीय अधिकारी सामान्य वनमण्डल पूर्व कालीभीत हरसूद डी.एल.डोडवे, उपयंत्री जनपद पंचायत हरसूद किशन पिपलादिया तथा सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत हरसूद मुकेश करैया को शामिल किया गया है। द्वितीय टीम में अनुविभागीय अधिकारी उपववनमण्डाधिकारी पश्चिम कालीभीत उत्पादन वनमण्डल खंडवा सोमकुमार, उपयंत्री जनपद पंचायत हरसूद देवेन्द्र उपाध्याय तथा सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत खालवा राकेश पोरपंत को शामिल किया गया है। तृतीय उड़नदस्ता टीम में उपसप्रबंधक वनवसंरक्षक वृत्त खंडवा डी.सी.महाजन, उपयंत्री जनपद पंचायत खालवा गुलाबसिंह धाकड़ तथा लेखापाल जनपद पंचायत खालवा प्रतापसिंह राजपूत को शामिल किया गया है।
विधानसभा 177 खंडवा की उड़नदस्ता टीम:- विधानसभा क्षेत्र 177 खंडवा की प्रथम उड़नदस्ता टीम में उपवनमण्डलाधिकारी अधिकारी सामान्य वनमण्डल खंडवा रिपुदमनसिंह भदौरिया, उपयंत्री जनपद पंचायत खंडवा राजेश झारोला तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत खंडवा लोकेन्द्र सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है। द्वितीय टीम में उपववनमण्डाधिकारी उत्पादन खंडवा के.के.गोखले, उपयंत्री जनपद पंचायत खंडवा आशीष पाल तथा सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत खंडवा आशीष पाण्डे को शामिल किया गया है। तृतीय उड़नदस्ता टीम में उपसप्रबंधक म.प्र.वन विकास निगम रिजर्व खंडवा आर.के.टेकाम, उपयंत्री जनपद पंचायत खंड़वा पी.एन.एस.कुशवाह तथा लेखापाल जनपद पंचायत खंडवा सुशांत जिव्हेनकर को शामिल किया गया है।
विधानसभा 178 पंधाना की उड़नदस्ता टीम:- विधानसभा क्षेत्र 178 पंधाना की प्रथम उड़नदस्ता टीम में सहायक वनसंरक्षक अनुविभागीय अधिकारी अनुसंधान विस्तार वृत्त खंडवा एन.एल.अहिरवार, उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना नटवरसिंह राठौर तथा सहायक ग्रेड-2 जनपद पंचायत पंधाना सखाराम देवड़ा को शामिल किया गया है। द्वितीय टीम में सहायक वनसंरक्षण अनुसंधान और विस्तार वृत्त खंडवा पी.के.रावत, उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना पी.एल.पटेल तथा लेखापाल जनपद पंचायत पंधाना रितेश मोदी को शामिल किया गया है। तृतीय उड़नदस्ता टीम में सहायक वनसंरक्षक कावेरी वनमण्डल खंडवा सुनिल पवरा, उपयंत्री जनपद पंचायत छैगाँवमाखन यतीन्द्र सोनवाने तथा लेखापाल जनपद पंचायत छैगाँवमाखन अमित दुबे को शामिल किया गया है।
        इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने आदेष जारी किये है कि, विधानसभा वार प्रत्येक टीम के साथ पुलिसकर्मी एवं वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेंगे। प्रत्येक टीम में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्तियाँ प्रदान की गई है। उक्त टीम में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता प्रारंभ होने के दिनांक से कार्य समाप्ति तक कार्य संपादित करने हेतु नियुक्त किया गया है।                                क्रमांकः 42/2013/1093/वर्मा

No comments:

Post a Comment