JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

प्रेक्षकों द्वारा की जाएवी निर्वाचन व्यय की सतत् निगरानी

प्रेक्षकों द्वारा की जाएवी निर्वाचन व्यय की सतत् निगरानी 





खंडवा (31 अक्टूबर) - विधानसभा निर्वाचन 2013 में विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रत्याशियो द्वारा किये जाने वाले व्यय की सीमा का निर्धारण चुनाव आयोग द्वारा किया जा चुका है। अतः चुनाव संबंधित गठित विभिन्न समितियो का यह मुख्य दायित्व है कि अभ्यार्थियो द्वारा किये जा रहे व्यय की जाच नियम कायदो के अनुसार करते हुये उस खर्च को उनके निर्वाचन व्यय में जुडवायें। उक्त बात निर्वाचन से संबंधित व्यय एवं लेखा प्रेक्षको श्री मिश्राम एवं श्री डी.के. श्रीवास्तव द्वारा आज गुरूवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कही गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निरज दुबे द्वारा प्रेक्षको को जिले में निर्वाचन से संबंधीत व्यय की निगरानी हेतु किये जा रहे प्रयासों, गठित समितियों की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। प्रेक्षको द्वारा यह भी कहा गया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब बिक्री अवैध रूप से नगद के परिवहन आदि पर विशेष निगरानी रखी जाये। साथ ही कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यार्थियों को निर्वाचन में 16 लाख रूपये तक व्यय किये जाने की सीमा निर्धारित  की गई है, अभ्यथी उक्त राशि का व्यय निर्वाचन आयोग से अनुमति प्रदाय कार्यो जैसे- प्रचार-प्रसार, विज्ञापन, सभा, होडिंग, प्लैक्स आदि के माध्यम से कर सकते है, एवं प्रत्येक व्यय की गणना पूर्व से निर्धारित दरो के आधार पर की जावेगी। ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र हरसूद एवं मांधाता के लिये श्री डी.के.श्रीवास्तव एवं विधानसभा क्षेत्र खण्डवा एवं पंधाना के लिये श्री मिश्राम को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बैठक में सी.ई.ओ जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री अमित तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एस.बघेल, समस्त रिटर्निंग आॅफिसर,सहायक रिटर्निंग आॅफिसर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टीप:- फोटो क्रमांक वीएस 3110131, वीएस 3110131, वीएस 3110131, वीएस 3110131 मेल की गई हैं।                                                                                                                        क्रमांकः 104/2013/1155/वर्मा

No comments:

Post a Comment