JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

जागरूक्ता प्रेक्षक ने बताए मतदाता जागरूकता के प्रभावी उपाय

जागरूक्ता प्रेक्षक ने बताए मतदाता जागरूकता के प्रभावी उपाय





खंडवा (30 अक्टूबर) - जागरूक्ता प्रेक्षक प्रकाश मेगदम द्वारा मतदाता जागरूक्ता के लिये जिले में किये जा रहे कार्यों के तीन दिवसीय अवलोकन पश्चात् आज बुधवार 30 नम्बवर को कलेक्टेªट सभा गृह में आयोजित बैठक में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए किये जाने वाले प्रभावी उपायांे को बतलाया गया। बैठक के दौरान प्रेक्षक श्री मेगदम द्वारा जिले में स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिरियों, प्राचार्यों एवं स्वीप के नोडल अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी ली गई एवं सुझाव दिये गये कि बी.एल.ओ. प्रशिक्षण के दौरान डू एण्ड डोन्ड्स से संबंधित बिन्दुओं की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जावें। मतदान दिनांक के एक सप्ताह पूर्व से आकाशवाणी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सतत् प्रचार-प्रसार किया जायें एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा अपने परिवार एवं परीचितों को मतदान हेतु सतत् प्रोत्साहित किया जावें।
        बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमीत तोमर, अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल, स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी अरूण विजयवर्गीय, जिला महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका, बीएसएनएल के अधिकारी एवं विभिन्न स्वयं सेवा संस्था के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                        क्रमांकः 100/2013/1151/वर्मा

No comments:

Post a Comment