JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

चुनाव के द©रान इन पर भी रहेगी नजर

चुनाव के द©रान इन पर भी रहेगी नजर

खंडवा (21 अक्टूबर) - मध्यप्रदेश में ह¨ने वाले विधानसभा चुनाव के द©रान उम्मीदवार¨ं द्वारा किए जाने वाले अत्यधिक खर्च की निगरानी के लिए विभिन्न टीम का गठन किया गया है। पुलिस, इन्कम टैक्स, रेवेन्यू, कस्टम, वित्त, आबकारी आदि विभाग के अधिकारी-कर्मचारिय¨ं से लेस इन टीम¨ं के द्वारा निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखी जायेगी। जहाँ अत्यधिक खर्च पाया जाएगा, वहाँ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अवैध धन की आवा-जाही पर भी इन्कम टैक्स विभाग की निगरानी रहेगी। चुनाव प्रक्रिया के द©रान विमानतल, मुख्य रेलवे स्टेशन, ह¨टल, फार्म हाउस, धन संबंधी दलाल, कुरियर आदि के माध्यम से ह¨ने वाले अवैध धन के लेन-देन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। चुनाव के द©रान फालतू दिखावे के खर्च पर भी इन टीम की नजर रहेगी। उन राजनैतिक दल की भी सूची तैयार ह¨गी, जिन्ह¨ंने नियमित रूप से इन्कम टैक्स नहीं भरा है।
बैंक से 10 लाख रुपये से अधिक की नगद निकासी क¨ भी कार्रवाई में लिया जाएगा। निर्वाचन अधिकारिय¨ं द्वारा राजनैतिक दल¨ं तथा प्रत्याशिय¨ं से चुनाव के द©रान अधिक धन लेकर न चलने का अनुर¨ध किया गया है।                क्रमांकः 68/2013/1119/वर्मा

No comments:

Post a Comment