JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

छात्राओं ने किया शहर के मतदाताओं को जारूगक

छात्राओं ने किया शहर के मतदाताओं को जारूगक
रैली निकालकर निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान करने की दी प्रेरणा


खंडवा (29 अक्टूबर) - आज मंगलवार को शहर की जनशिक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूजरकुण्ड खंडवा की छात्राओं ने शहर के मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया। छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली मंें छात्राओं ने मतदाताओं को निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान करने की प्रेरणा दी। मतदान करने के अपने अधिकार को समझाने के लिये उत्साह के साथ रैली में मतदाता जागरूकता संबंधी नारें भी लगायें। रैली में जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला, बी.आर.सी. राजेश भंगाले, जनशिक्षक महेश भगोरे एवं संजीव कुमार खरे, प्रधान पाठिका श्रीमती सुनीता शर्मा, शिक्षिका श्रीमती शशिकला जायसवाल, श्रीमती तारा सोलंकी, बी.ए.सी. कमलकांत भमोरे तथा सूरजकुण्ड शाला खंडवा का समस्त स्टाॅफ उपस्थित था।
        इसी प्रकार जनशिक्षा केन्द्र सिहाड़ा में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या माध्यमिक शाला सिहाड़ा तथा बालक माध्यमिक शाला सिहाड़ा के लगभग 700 विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सम्मिलित विद्यार्थियों ने हाथों में मतदान जागरूकता संबंधी नारे लिखी तख्तियाँ भी ले रखी थी। रैली में विद्यार्थियों के साथ प्राचार्य जनशिक्षक एवं समस्त विद्यालयीन स्टाॅफ भी मौजूद था।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                         क्रमांकः 92/2013/1143/वर्मा

No comments:

Post a Comment