JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

निर्वाचन पर सतत् निगरानी रखेंगी वी.एस.टी टीम

विधानसभा निर्वाचन
निर्वाचन पर सतत् निगरानी रखेंगी वी.एस.टी टीम


खंडवा (09 अक्टूबर) -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के सुचारू संचालन के लिये अभ्यर्थियों की आमसभा तथा निर्वाचन से संबंधित कार्यों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देष दिये है। जिसके लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभावार वी.एस.टी. अर्थात् वीडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिले में होने वाली सतत्् निर्वाचन संबंधी क्रियाकलापों पर निगरानी करेगी।
यह है टीम:- वी.एस.टी.टीम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता के लिये सहायक यंत्री जिला पंचायत जगतसिंह बिष्ट, उपयंत्री जनपद पंचायत पुनासा महेश भावसार, सहायक ग्रेड-3 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी संदीप भमोरे के साथ पुलिसकर्मी तथा कैमरामेन को रखा गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद के लिये एस.डी.ओ. पी.एच.ई. खंडवा बी.डी.भारद्वाज, उपयंत्री जनपद पंचायत हरसूद नवीनसिंह, सहायक ग्रेड-3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद विजय मार्कों के साथ पुलिसकर्मी तथा कैमरामेन को रखा गया है।
    वही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 खंडवा के लिये परियोजना अधिकारी डी.के.दशोरे, उपयंत्री जनपद पंचायत छैगाँवमाखन कार्तिक पाटिल, सहायक ग्रेड-3 जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण बैंक मर्यादित अनिल पाटीदार के साथ पुलिसकर्मी तथा कैमरामेन को रखा गया है।
    और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 पंधाना के लिये एस.डी.ओ. पी.एच.ई. खंडवा एम.एस.भटोरे, उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना दीपक शाह, सहायक ग्रेड-3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना इमरत नंदवाने के साथ पुलिसकर्मी तथा कैमरामेन को रखा गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने उपरोक्त अधिकारी तथा कर्मचारी आदर्श आचार संहिता प्रारंभ होने के दिनांक से कार्य समाप्ति तक कार्य संपादित करने हेतु नियुक्त किया है।
क्रमांकः 34/2013/1085/वर्मा

No comments:

Post a Comment