JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

नैतिक मतदान की शपथ हेतु मास्टर ट्रेनर एवं अधिकारी नियुक्त

नैतिक मतदान की शपथ हेतु मास्टर ट्रेनर एवं अधिकारी नियुक्त

खंडवा (15 अक्टूबर) -  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को नैतिक मतदान हेतु जागरूक करने का अभियान जिला स्वीप प्लान कमेटी द्वारा संचालित किया जा रहा है।  सी.ई.ओ. जिला पंचायत एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी खंडवा अमित तोमर ने महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के समक्ष माॅक पोलिंग का प्रदर्शन एवं नैतिक मतदान की शपथ दिलाये जाने हेतु मास्टर ट्रेनर और अधिकारियों को नियुक्त किया है। पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा मेें 19 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से व्ही.एस.तोमर, प्रदीप चैरे तथा बी.जे.पाटिल, शासकीय कृषि महाविद्यालय, सर्वपल्ली राधाकृष्णन महाविद्यालय तथा शासकीय महाविद्यालय हरसूद में 21 अक्टूबर को क्रमशः 12 बजे से एम.के.कुरील, एस.के.अरसिया तथा डाॅ.व्हाय.के.शुक्ला, 10 बजे से अखिलेश वर्मा, शेख मेहमूद तथा बी.एस.डावर तथा दोपहर 3 बजे से एम.एल.भौरगा, एच.एस.जामौद तथा एच.एल. भरावी माॅक पोलिंग का प्रदर्शन कर नैतिक मतदान की शपथ दिलायेंगे।
    दादाजी इंजिनियरिंग काॅलेज खंडवा तथा शासकीय महाविद्यालय पंधाना में 22 अक्टूबर को क्रमशः पूर्वान्ह 11 बजे से दीपक साबू, ए.के.शाक्यवार तथा आर.सी.शुक्ला तथा दोपहर 2 बजे से दिलीप कर्पे, आर.के.सेन तथा दीपक ओझा को नियुक्त किया गया है। शासकीय पाॅलिटेक्नीक खंडवा तथा शासकीय महाविद्यालय मूंदी में 23 अक्टूबर को क्रमशः 11 बजे से डाॅ.एन.के.दीक्षित, सतीश श्रीवास्तव तथा मुकेश वास्कले तथा दोपहर 2 बजे से शब्बीर बोहरा, एस.एस.ठाकुर तथा एस.आर.निगवाल को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय खंडवा में 24 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से विवेक केसरे, कुलदीप सिंह फरे तथा शरद शर्मा द्वारा माॅक पोलिंग का प्रदर्शन कर नैतिक मतदान की शपथ दिलायेंगे।
क्रमांकः 52/2013/1103/वर्मा

No comments:

Post a Comment