JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, October 31, 2013

निष्पक्ष और निर्भीक नैतिक मतदान की दिलाई शपथ

निष्पक्ष और निर्भीक नैतिक मतदान की दिलाई शपथ



खंडवा (11 अक्टूबर) - शु्क्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय नीलकंठेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता सूची में नवीन दर्ज मतदाता विद्यार्थियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के समक्ष ई.व्ही.एम. द्वारा माॅकपोलिंग का प्रदर्शन महाविद्यालय के मास्टर ट्रेनर्स डाॅ.अविनाश दुबे, डाॅ.आर.एस.सलूजा, डाॅ.दुधे, डाॅ. एस.के.डावर, डाॅ.पी.के.पाटिल, डाॅ.एन.पी.कोल्हे द्वारा दिखाया गया।
जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री तोमर द्वारा विद्यार्थियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने का आव्हान करते हुए नैतिक मतदान विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला स्वीप कमेटी के नोडल अधिकारी अरूण विजयवर्गीय, ए.डी.पी.सी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन तथा व्ही.एस.मण्डलोई स्वीप कमेटी सदस्य भी उपस्थित थे।
टीप:- फोटो क्रमांक वीएस 1110131, वीएस 1110132 तथा वीएस 1110133 मेल की गई हैं।  
क्रमांकः 48/2013/1099/वर्मा

No comments:

Post a Comment