JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, October 30, 2013

विधानसभा चुनाव हेतु प्रशिक्षण 8, 9 तथा 10 अक्टूबर को

विधानसभा चुनाव हेतु प्रशिक्षण 8, 9 तथा 10 अक्टूबर को

खंडवा (06 अक्टूबर) - विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिये प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देने हेतु शासकीय मोतीलाल नेहरू विद्यालय खंडवा, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा, शासकीय महाविद्यालय हरसूद तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदानगर का चयन किया गया है। उक्त केन्द्रों पर मतदान दलों के सदस्यों के लिये प्रथम प्रशिक्षण 8, 9 तथा 10 अक्टूबर को दो पारियों में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बे तक आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है। प्रत्येक सत्र में 550-600 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने प्रशिक्षण केन्द्र पर साफ-सफाई के साथ-साथ पीने के पानी के लिये टैंकर, बिजली तथा जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। श्री दुबे ने कहा है कि जिस हाल में प्रशिक्षण दिया जायेगा, उस हाल के साथ कम से कम दो कमरे रिक्त होना आवश्यक है, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन से प्रेक्टिकल प्रशिक्षण दिया जा सकें। 
        प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र हेतु 20-20 ई.वी.एम. मशीन अर्थात् बेलेटिंग यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट पृथक-पृथक तथा प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र हेतु 5-5 कपड़े की थैली जिला निर्वाचन कार्यालय, मतदान सामग्री वितरण शाखा कलेक्टोरेट खंडवा से प्राप्त करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खंडवा, पुनासा, पंधाना तथा हरसूद उक्त ई.वी.एम. मशीन 7 अक्टूबर को शाम 5 बजे संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंेगे। जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ. को प्रशिक्षण स्थलों के हाॅल में एल.सी.डी. मय स्क्रीन व आॅपरेटर जनरेटर सहित की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।  
क्रमांकः 20/2013/1071/वर्मा

No comments:

Post a Comment