JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, November 25, 2013

18 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की कराई गई वेबकास्ंिटग

18 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की कराई गई वेबकास्ंिटग

खंडवा (25 नवम्बर) - जिले में विधानसभा निर्वाचन 2013 के अन्तर्गत चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 18 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वेबकास्ंिटग कराई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने बताया कि वेबकास्ंिटग के जरिये क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को जिले की एनआईसी से सीघे जोडे़ जाकर जिला मुख्यालय पर स्थानीय निर्वाचन कंट्रोल रूम में स्थापित वेबकास्ंिटग सेल में मतदान केन्द्रों की गतिविधियों को कैद किया गया। उन्होंने बताया इसी प्रकार अन्य मतदान केन्द्रों में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में मांधाता विधानसभा क्षेत्र के नर्मदानगर स्थिति एक मतदान केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन नर्मदानगर की वेब कास्टिंग कराई गई। वहीं हरसूद विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों शासकीय माध्यमिक शाला बालक भवन कक्ष क्रमांक 1 उत्तर भाग, छनैरा, नया हरसूद तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खालवा पुलिस आबादी मतदान केन्द्र की वेबकास्टिंग कराई गई। इसी प्रकार खंडवा विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक 10 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग कराई गई। जिसमें महात्वागांधी वार्ड क्रमांक 42 के 4 मतदान केन्द्रों, रामेश्वर वार्ड क्रमांक 43 के 2 मतदान केन्द्र तथा लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 44 के 4 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग कराई गई। पंधाना विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केन्द्र क्रमशः शासकीय माध्यमिक शाला अतिरिक्त कक्ष क्रमांक 2 देशगाँव, शासकीय ग्राम पंचायत भवन छैगाँवमाखन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन पश्चिम भाग पंधाना, शासकीय अतिरिक्त कक्ष माध्यमिक कन्या शाला भवन आरूद तथा शासकीय माध्यमिक शाला भवन पूर्व भाग, बोरगाँव बुजुर्ग की वेबकास्टिंग कराई गई।
क्रमांकः 111/2013/1272/वर्मा

No comments:

Post a Comment