JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, November 22, 2013

व्यय कम आंकलित करने के परिणाम स्वरूप हरसूद प्रत्याशी विजय शाह को नोटिस

व्यय कम आंकलित करने के परिणाम स्वरूप हरसूद प्रत्याशी विजय शाह को नोटिस

खंडवा (22 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने गत् 9 नवम्बर को पटाजन में हुई शिवराज सिंह चौहान की सभा के व्यय कम आंकलित करने के परिणाम स्वरूप हरसूद प्रत्याशी विजय शााह को नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने स्पष्ट किया है कि छाया प्रेक्षण रजिस्टर में विभिन्न आयटमांे में दर्ज राशि 38,657 रूपये जो प्रत्याशी के निर्वाचन लेखा रजिस्टर में कम दर्शाई गई है, को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनुदेशों के अनुसार विधिसम्मत होने से अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखे में जोड़ा जायेगा।
विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिये दिये गये व्यय अनुवीक्षण अनुदेशों के अनुसार जिला व्यय अनुवीक्षण समिति के समक्ष रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा द्वारा जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति जिला खंडवा के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया कि 9 नवम्बर को पटाजन में हुई स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान की सभा पर हुये व्यय का कम आंकलन किया गया है एवं जिसके लिये प्रथम निरीक्षण 13 नवम्बर के पश्चात् उक्त प्रत्याशी को 14 नवम्बर को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया, जिसके संबंध में उक्त प्रत्याशी द्वारा 18 नवम्बर को जवाब प्रस्तुत कर छाया प्रेक्षण रजिस्टर में दर्शाये गये व्यय को जोड़े जाने में असहमति व्यक्त की गई।
क्रमांकः 90/2013/1251/वर्मा

No comments:

Post a Comment