JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, November 23, 2013

मतदाता एसएमएस से जान सकेंगे अपने मतदान केन्द्र की स्थिति

मतदाता एसएमएस से जान सकेंगे अपने मतदान केन्द्र की स्थिति
मतदाताओं को 51969 पर करना होगा एसएमएस
खंडवा (23 नवम्बर) - जिले में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मतदान केन्द्र की जानकारी लेने के लिए एसएमएस की सुविधा दी गई है। मतदाता मोबाइल से एसएमएस भेजकर अपना मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए मतदाता किसी भी कम्पनी के मोबाइल फोन से 51969 पर एसएमएस कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता को मोबाइल पर एसएमएस बाक्स में जाकर MP टाइप करना होगा, उसके बाद एक स्पेस देकर बिना गेप किए EPIC टाइप करना होगा। इसके बाद मतदाता को इपिक कार्ड का नम्बर टाइप करना होगा तथा उसे 51969 पर एसएमएस करना होगा। इसे करने के बाद मतदाता को अपने मोबाइल पर मतदान केन्द्र और मतदाता सूची के सरल क्रमांक की जानकारी मिल जाएगी।
मोबाइल फोन:-  विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता एवं शिक्षा का अभियान (स्वीप) चलाया जा रहा है। इस अभियन के अंतर्गत मतदाताओं को मोबाइल फोन के माध्यम से 25 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए संदेश दिया जा रहा है। इसके लिए मतदाताओं के 92 लाख 23 हजार 296 मोबाइल नंबर एकत्रित किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी देने के लिए कॉल सेन्टर भी बनाया गया है। यह कॉल सेन्टर 24 x 7    कार्य कर रहा है। इस कॉल सेन्टर का टोल फ्री नंबर 1950 है। इस नंबर पर 10 टेलीफोन लाईन दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट http://www.ceomadhyapradesh.nic.in/  पर भी मतदाताओं की सुविधा के लिए लिंक दिए गए हैं।
क्रमांकः 97/2013/1258/वर्मा

No comments:

Post a Comment