JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, November 23, 2013

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विशाला रैली का किया गया आयोजन

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विशाला रैली का किया गया आयोजन
तीन स्थानों से प्रारंभ रैली में 3 दर्जन से अधिक संस्थाओं ने लिया हिस्सा
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो की कि अपील
रायचंद नागड़ा स्कूल में हुआ समापन
समस्त जिला अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा









खंडवा (23 नवम्बर) - जैसे एक-एक बूँद से घड़ा भरता है, वैसे ही एक-एक वोट से लोकतंत्र बनता है। इसलिये जिले के सभी नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभायें और 25 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केन्द्रों में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। यह अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने मतदान जागरूकता रैली के दौरान जिले के मतदाताओं से की। जिले में शत्-प्रतिशत् मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिये और जिले के मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति प्रेरित करने के लिये जिला प्रशाासन द्वारा आयोजित विशाला रैली शहर में 3 विभिन्न स्थानों से प्रारंभ हुई। जिसका की समापन श्री रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  में हुआ। जहाँ पर ब्रेण्ड एम्बेसडर कुमारी श्रुती ने सभी को मतदान करने संबंधित शपथ दिलाई। नैतिक मतदान के प्रति प्रेरित करती इस रैली में शहर के समस्त स्कूलों के साथ ही 36 से अधिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें शहर के सम्मानीय नागरिक, सामाजिक संस्थाएँ, स्कूल तथा काॅलेज के विद्यार्थी, खिलाड़ी, शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ, शासकीय अधिकारी तथा कर्मचारी सम्मिलित रहे।
इसके पूर्व मुख्य रैली का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और भारत निर्वाचन आयोग के जागरूकता प्रेक्षक प्रकाश मेगदुम ने एस.एन.काॅलेज से हरी झण्डी दिखाकर किया। वहीं अन्य दो स्थानों से सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर और प्रशिक्षु आई.ए.एस. पंकज जैन ने मतदाता जागरूकता रैली का प्रतिनिधित्व किया।
मतदाताओं को उनके नैतिक कर्तव्य और जिम्मेदारी का बोध कराती हुई इस रैली में शामिल समस्त विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार, कुछ करिये या ना करिये, अपना वोट जरूर करिये, रहे अमर यह भारत महान, हमें है इस पर मान, करो मतदान-करो मतदान, ना जात-पात ना उँच नीच,  ना लोभ किसी उपहार का, स्वतंत्र रूप से करे चुनाव समझे महत्व मताधिकार का और निर्वाचन राष्ट्र का मान है, करना सभी को मतदान है’’ जैसे ओजस्वी नारों के माध्यम से जिले के नागरिकों को नैतिक व निष्पक्ष मतदान के प्रति प्रेरित किया।
इसके साथ ही मतदाता जागरूकता रैली में जिले के नागरिकों को भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को बिना कठनाई के मतदान करने के लिये की गई सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। जिसमें उन्हें हर मतदाता को बी.एल.ओ. द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पर्ची देने, मतदान स्थल एवं समय की जानकारी दी गई, मतदाताओं को महिलाओं एवं पुरूषों के लिये मतदान के दिन अलग-अलग कतार और सुरक्षित वातावरण आदि समस्त जानकारियाँ भी जागरूकता वाहन द्वारा रैली के दौरान दी गई।
रूट क्रमांक 1:- पहली मतदान जागरूकता रैली स्काॅलर्स डेन स्कूल से प्रारंभ होकर रामेष्वर पुलिया, बड़ाबम, इमलीपुरा, षिवाजी चैक होते हुये उत्कृष्ट विद्यालय पर समाप्त हुई।
सम्मिलित संस्था:- जिसमें षासकीय शिक्षा महाविद्यालय, पाॅलीटेक्निक काॅलेज, स्काॅलर्स डेन स्कूल, सेंट पायस स्कूल, सेंट जाॅन्स स्कूल, भंडारी पब्लिक स्कूल, एम.जी.एम.स्कूल. आई.टी.आई, डाईट महाविद्यालय चेम्बर आॅफ कामर्स के सदस्य शामिल हुये।
रूट क्रमांक 2:- वहीं दूसरी मतदाता जागरूकता रैली गुरूनानक स्कूल से प्रारंभ होकर तापडि़या गार्डन, घासपुरा, पंधाना रोड, मानसिंह मिल तिराहा से दायें भवानी माता रोड होते हुये अंजनी टाॅकिज से दांये षासकीय कन्या महाविद्यालय, दूधतलाई, चैपाटी से दाये होकर उत्कृष्ट विद्यालय पर समाप्त हुई।
सम्मिलित संस्था:- जिसमें गुरूनानक स्कूल, सेंट थाॅमस स्कूल, सरस्वती षिषु मंदिर कल्लन गंज,  एम.एल.बी. स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, जनता स्कूल, नेहरू स्कूल ,सोफिया काॅन्वेंट स्कूल, आर्य समाज स्कूल रमा काॅलोनी लायंस क्लब खण्डवा, लायंस क्लब आॅफ खण्डवा ग्रेटर, किषोर सांस्कृतिक प्रेरण मंच।
रूट क्रमांक 3:- इसी प्रकार तीसरे रूट की मतदाता जागरूकता रैली एस.एन. काॅलेज से प्रारंभ होकर बड़ा पुल होते हुये बस स्टेंड के सामने से  बी.एस.एन.एल. कार्यालय से बाॅम्बे बाजार ,नगर निगम,  मेन हाॅस्पिटल के सामने से दायीं ओर षिवाजी चैक होते हुये मोघट थाने के सामने से उत्कृष्ट विद्यालय पर समाप्त हुई।
सम्मिलित संस्था:- जिसमें एस.एन.काॅलेज, सेंट जोसेफ स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, कृषि महाविद्यालय, पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय, सुन्दरबाई गुप्ता स्कूल, सरस्वती षिषु मंदिर वैकुण्ठ नगर, सुभाष स्कूल, फिषर स्कूल, हाॅली स्पिरिट स्कूल, क्रिष्चियन बी.टी.आई., षास. कन्या उ.मा.वि. सूरजकुण्ड, अरविन्द कुमार नितिन कुमार स्कूल, रोटरी क्लब खण्डवा।
टीप:- फोटो क्रमांक वीएस 2311133, 2311134, 2311135, 2311136, 2311137, 2311138, 2311139 तथा 23111310 मेल की गई हैं।
क्रमांकः 97/2013/1258/वर्मा

No comments:

Post a Comment