JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, November 19, 2013

चारों विधानसभाओं में सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य के लिये कर्मचारी नियुक्त

चारों विधानसभाओं में सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य के लिये कर्मचारी नियुक्त
जिले के कुल 949 मतदान केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारी संभालेंगे व्यवस्था
खंडवा (19 नवम्बर) -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने विधानसभा आम निर्वाचन 2013 के मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य के लिये जिले की चारों विधानसभा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना निर्वाचन क्षेत्र के बनाये गये काउन्टरों पर सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य के लिये कर्मचारियों को नियुक्त किया है। विधानसभावार बनाये गये काउन्टरों पर सामग्री वितरण के समय स्ट्रांग रूम से ई.वी.एम. मशीन को लाने एवं सामग्री संग्रहण के समय काउन्टरों से ई.वी.एम. मशीन को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित ले जाने हेतु तथा मतपत्र लेखा, पी.एस. 5 व पीठासीन अधिकारी की डायरी की प्रविष्टी संबंधित कम्प्यूटर पर करवाने व इन्ट्री पश्चात् काउन्टर पर जमा करवाने के लिये काउन्टरवार कर्मचारियों को नियुक्त किया है। मांधाता विधानसभा के 222, हरसूद विधानसभा के 234, खंडवा विधानसभा के 244 तथा पंधाना विधानसभा के 249 मतदान केन्द्रों इस प्रकार कुल 949 मतदान केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारी व्यवस्था संभालेंगे।
मांधाता विधानसभा के 222 मतदान केन्द्रों में नियुक्त कर्मचारी:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने काउन्टर क्रमांक 1 में शामिल मतदान केन्द्र 1 से 14 तक के लिये संविदा शाला शिक्षक गिरवर रंगीले, काउन्टर क्रमांक 2 में शामिल मतदान केन्द्र 15 से 28 तक के लिये संविदा शाला शिक्षक देवेन्द्र बिसेन, काउन्टर क्रमांक 3 में शामिल मतदान केन्द्र 29 से 42 तक के लिये संविदा शाला शिक्षक ब्रजेश यादव, काउन्टर क्रमांक 4 में शामिल मतदान केन्द्र 43 से 57 तक के लिये संविदा शाला शिक्षक सुनील यादव, काउन्टर क्रमांक 5 में शामिल मतदान केन्द्र 58 से 72 तक के लिये रोजगार सहायक कमलेश मंडरे, काउन्टर क्रमांक 6 में शामिल मतदान केन्द्र 73 से 87 तक के लिये रोजगार सहायक लच्छीराम यदुवंशी, काउन्टर क्रमांक 7 में शामिल मतदान केन्द्र 88 से 102 तक के लिये रोजगार सहायक उमाशंकर यादव, काउन्टर क्रमांक 8 में शामिल मतदान केन्द्र 103 से 117 तक के लिये रोजगार सहायक शिवराज दशोरे़, काउन्टर क्रमांक 9 में शामिल मतदान केन्द्र 118 से 132 तक के लिये रोजगार सहायक प्रेमलाल डोडे, काउन्टर क्रमांक 10 में शामिल मतदान केन्द्र 133 से 147 तक के लिये रोजगार सहायक लोकेश यादव, काउन्टर क्रमांक 11 में शामिल मतदान केन्द्र 148 से 162 तक के लिये रोजगार सहायक देवकरण मौर्य, काउन्टर क्रमांक 12 में शामिल मतदान केन्द्र 163 से 177 तक के लिये रोजगार सहायक अखिलेश मंडराई, काउन्टर क्रमांक 13 में शामिल मतदान केन्द्र 178 से 192 तक के लिये रोजगार सहायक राकेश निकुम, काउन्टर क्रमांक 14 में शामिल मतदान केन्द्र 193 से 207 तक के लिये रोजगार सहायक विजय जमरे तथा काउन्टर क्रमांक 15 में शामिल मतदान केन्द्र 208 से 222 तक के लिये रोजगार सहायक गजेन्द्र सिंह राठौर को नियुक्त किया है। वहीं पटवारी खंडवा तहसील के पटवारी अखिलेश पंचैरे, राजेन्द्र महाजन तथा नानूराम चैहार को रिजर्व में रखा गया है।
हरसूद विधानसभा के 234 मतदान केन्द्रों में नियुक्त कर्मचारी:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने काउन्टर क्रमांक 1 में शामिल मतदान केन्द्र 1 से 15 तक के लिये उपयंत्री हरसूद झामसिंह चैहान, काउन्टर क्रमांक 2 में शामिल मतदान केन्द्र 16 से 30 तक के लिये उपयंत्री हरसूद शुकलाल जाधव, काउन्टर क्रमांक 3 में शामिल मतदान केन्द्र 31 से 45 तक के लिये सहायक ग्रेड-3 हरसूद इस्माईल, काउन्टर क्रमांक 4 में शामिल मतदान केन्द्र 46 से 60 तक के लिये सहायक ग्रेड-3 हरसूद राजकुमार श्रीवास, काउन्टर क्रमांक 5 में शामिल मतदान केन्द्र 61 से 75 तक के लिये सहायक ग्रेड-3 हरसूद यू.एस.लछोरे, काउन्टर क्रमांक 6 में शामिल मतदान केन्द्र 76 से 90 तक के लिये सहायक ग्रेड-3 हुकुम परिहार, काउन्टर क्रमांक 7 में शामिल मतदान केन्द्र 91 से 106 तक के लिये फुलचंद मोहे, काउन्टर क्रमांक 8 में शामिल मतदान केन्द्र 107 से 122 तक के लिये सहायक ग्रेड-3 संदीप सिंह सोनेर, काउन्टर क्रमांक 9 में शामिल मतदान केन्द्र 123 से 138 तक के लिये सहायक ग्रेड-3 खालवा कुंजीलाल धुर्वे, काउन्टर क्रमांक 10 में शामिल मतदान केन्द्र 139 से 154 तक के लिये सहायक ग्रेड-3 खालवा विष्णु गिरी, काउन्टर क्रमांक 11 में शामिल मतदान केन्द्र 155 से 170 तक के लिये सहायक ग्रेड-3 खालवा भगवानदास चैहान, काउन्टर क्रमांक 12 में शामिल मतदान केन्द्र 171 से 186 तक के लिये सहायक ग्रेड-3 खालवा सोहेल वर्मा, काउन्टर क्रमांक 13 में शामिल मतदान केन्द्र 187 से 202 तक के लिये पटवारी खालवा शिवाजी धात्रक, काउन्टर क्रमांक 14 में शामिल मतदान केन्द्र 203 से 218 तक के लिये पटवारी खालवा मनोज चैबे तथा काउन्टर क्रमांक 15 में शामिल मतदान केन्द्र 219 से 234 तक के लिये पटवारी खालवा गोपाल पालीवाल को नियुक्त किया है। वहीं पटवारी खालवा लालताप्रसाद, पटवारी हरसूद किशोर करोले तथा राकेश वर्मा को रिजर्व में रखा गया है।
खंडवा विधानसभा के 244 मतदान केन्द्रों में नियुक्त कर्मचारी:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने काउन्टर क्रमांक 1 में शामिल मतदान केन्द्र 1 से 16 तक के लिये पटवारी श्यामसिंह चैहान, काउन्टर क्रमांक 2 में शामिल मतदान केन्द्र 17 से 32 तक के लिये पटवारी दुर्गोराम मण्डलोई, काउन्टर क्रमांक 3 में शामिल मतदान केन्द्र 33 से 48 तक के लिये पटवारी गंेदालाल यादव, काउन्टर क्रमांक 4 में शामिल मतदान केन्द्र 49 से 64 तक के लिये पटवारी राजेन्द्र पंवार, काउन्टर क्रमांक 5 में शामिल मतदान केन्द्र 65 से 80 तक के लिये पटवारी हजौरीलाल जायसवाल, काउन्टर क्रमांक 6 में शामिल मतदान केन्द्र 81 से 96 तक के लिये पटवारी रामचंद्र मोसल, काउन्टर क्रमांक 7 में शामिल मतदान केन्द्र 97 से 112 तक के लिये पटवारी संजय नाडीवाल, काउन्टर क्रमांक 8 में शामिल मतदान केन्द्र 113 से 128 तक के लिये पटवारी पर्वतसिंह चैहान, काउन्टर क्रमांक 9 में शामिल मतदान केन्द्र 129 से 144 तक के लिये पटवारी कोमलसिंह सोलंकी, काउन्टर क्रमांक 10 में शामिल मतदान केन्द्र 145 से 160 तक के लिये पटवारी राजेन्द्र सोनी, काउन्टर क्रमांक 11 में शामिल मतदान केन्द्र 161 से 176 तक के लिये पटवारी प्रहलाद खेड़े, काउन्टर क्रमांक 12 में शामिल मतदान केन्द्र 177 से 193 तक के लिये पटवारी अनोखीलाल वाघे, काउन्टर क्रमांक 13 में शामिल मतदान केन्द्र 194 से 210 तक के लिये पटवारी अनोपसिंह ठाकुर, काउन्टर क्रमांक 14 में शामिल मतदान केन्द्र 211 से 227 तक के लिये पटवारी दातारसिंह चैहान तथा काउन्टर क्रमांक 15 में शामिल मतदान केन्द्र 228 से 244 तक के लिये पटवारी सुनिल पाटिल को नियुक्त किया है। वहीं पटवारी आ.हफीज खान, गेंदसिंह चैहान तथा सत्यनारायण दरबार को रिजर्व में रखा गया है।
पंधाना विधानसभा के 249 मतदान केन्द्रों में नियुक्त कर्मचारी:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने काउन्टर क्रमांक 1 में शामिल मतदान केन्द्र 1 से 16 तक के लिये लिपिक कृषि मंडी पंधाना प्रकाश मौरे, काउन्टर क्रमांक 2 में शामिल मतदान केन्द्र 17 से 32 तक के लिये लिपिक आर.ई.एस. पंधाना आर.एस.चैरसिया, काउन्टर क्रमांक 3 में शामिल मतदान केन्द्र 33 से 48 तक के लिये लिपिक तहसील कार्यालय पंधाना नगीनचंद्र, काउन्टर क्रमांक 4 में शामिल मतदान केन्द्र 49 से 64 तक के लिये लिपिक तहसील कार्यालय पंधाना महेश वर्मा, काउन्टर क्रमांक 5 में शामिल मतदान केन्द्र 65 से 80 तक के लिये लिपिक तहसील कार्यालय पंधाना मधु उपाध्याय, काउन्टर क्रमांक 6 में शामिल मतदान केन्द्र 81 से 96 तक के लिये पटवारी तहसील पंधाना अजय रघुवंशी, काउन्टर क्रमांक 7 में शामिल मतदान केन्द्र 97 से 113 तक के लिये पटवारी तहसील पंधाना अश्विन सैनी, काउन्टर क्रमांक 8 में शामिल मतदान केन्द्र 114 से 130 तक के लिये पटवारी तहसील पंधाना संतोष अव्हाड़, काउन्टर क्रमांक 9 में शामिल मतदान केन्द्र 131 से 147 तक के लिये पटवारी तहसील पंधाना मनसिंह झमरे, काउन्टर क्रमांक 10 में शामिल मतदान केन्द्र 148 से 164 तक के लिये पटवारी तहसील पंधाना विलास चैधरी, काउन्टर क्रमांक 11 में शामिल मतदान केन्द्र 165 से 181 तक के लिये पटवारी तहसील पंधाना विष्णु पाटीदार, काउन्टर क्रमांक 12 में शामिल मतदान केन्द्र 182 से 198 तक के लिये पटवारी तहसील छैगाँवमाखन अनोपसिंह ठाकुर, काउन्टर क्रमांक 13 में शामिल मतदान केन्द्र 199 से 215 तक के लिये पटवारी तहसील छैगाँवमाखन दातारसिंह चैहान, काउन्टर क्रमांक 14 में शामिल मतदान केन्द्र 216 से 232 तक के लिये पटवारी तहसील छैगाँवमाखन संजय मौरे तथा काउन्टर क्रमांक 15 में शामिल मतदान केन्द्र 233 से 249 तक के लिये पटवारी तहसील छैगाँवमाखन प्रकाश रंधावा को नियुक्त किया है। वहीं पटवारी छैगाँवमाखन तहसील के पटवारी राजेन्द्र महाजन, गंगाराम गार्वे तथा दिनेश जगताप को रिजर्व में रखा गया है।
कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि उक्त समस्त कर्मचारी इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन को भृत्य की सहायता से सामग्री वितरण के समय स्टांग रूम में निर्धारित काउन्टर पर मतदान केन्द्रवार जमाने एवं सामग्री संग्रहण के समय सुरक्षित स्टांग रूम तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। साथ ही सामग्री संग्रहण के समय मतपत्र लेखा, पी.एस. 5 व पीठासीन अधिकारी की डायरी की प्रविष्टी संबंधित कम्प्यूटर पर करवाने व इन्टी पश्चात् काउन्टर पर जमा करवाने का कार्य करेंगे।
कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि सामग्री वितरण हेतु 24 नवम्बर को प्रातः 6 बे सामग्री वितरण स्थल ब.ई.सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा पर अपने निर्धारित काउन्टर पर उपस्थित होकर कार्य संपादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतदान दलों की वापसी पर सामग्री संग्रहण कार्य हेतु 25 नवम्बर को शाम 5 बजे उपस्थिति देंगे एवं संपूर्ण सामग्री जमा होने के पश्चात् विधानसभा प्रभारी से अनुमति उपरांत ही केन्द्र छोंड़ेंगे।
क्रमांकः 74/2013/1235/वर्मा 

No comments:

Post a Comment