JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, November 18, 2013

लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभायें:- कलेक्टर श्री दुबे

लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभायें:- कलेक्टर श्री दुबे




खंडवा (18 नवम्बर) -  मजबूत लोकतंत्र सभी की भागीदारी से ही स्थापित हो सकता है। इसलिये मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है, जो कि हर नागरिक को निभानी चाहिये। यह अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने जिला व्यापारिक संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान की।
जिला वाणिज्यकर कार्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित परिचर्चा में कलेक्टर श्री दुबे ने विभिन्न व्यापारिक संघ के प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत् बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श किया। साथ ही श्री दुबे ने व्यापारियों से ना केवल मतदान में सहभागिता करने बल्कि अपने संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी नैतिक मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिये अपने कर्मचारियों को अवकाश दें एवं उन्होंने मताधिकार का उपयोग किया है या नहीं यह भी उनकी उंगलियों पर अमिट श्याही देखकर सुनिश्चित करें। आज आपका सहयोग ही आपका स्वर्णिम भविष्य का निर्धारण करेगा। इस दौरान काटन मर्चेन्ट एसोसिएशन, दाल मिल एसोसियेशन, काॅटन सीड क्रशर्स एसोसियेशन, दि निमाड़ चेम्बर आॅफ कामर्स एसोसियेशन, मिष्ठान विक्रेता संघ सहित लगभग 40 व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधि तथा वाणिज्यकर अधिकारी निर्मल परिहार उपस्थित रहे।
टीप:- फोटो क्रमांक वीएस 1811131, वीएस 1811132 तथा वीएस 1811133 मेल की गई हैं।
क्रमांकः 68/2013/1229/वर्मा

No comments:

Post a Comment