JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, November 20, 2013

विधानसभाओं के समस्त काउन्टरर्स पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त

विधानसभाओं के समस्त काउन्टरर्स पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त
खंडवा (19 नवम्बर) -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने जिले की चारों विधानसभा मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना के सभी 15-15 काउन्टर्स पर पृथक-पृथक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिये हैं। प्रभारी अधिकारी की सहायता के लिये सहायक कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता के लिये नियुक्त काउन्टर प्रभारी:- मांधाता विधानसभा क्षेत्र के काउन्टर क्रमांक 1 के लिये उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र एस.एस.ए. खंडवा दिनेश राठौर, काउन्टर क्रमांक 2 के लिये उपयंत्री मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण ईकाई खंडवा लखन वास्कले, काउन्टर क्रमांक 3 के लिये उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र एस.एस.ए.खंडवा राजेश धीमान, काउन्टर क्रमांक 4 के लिये उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र एस.एस.ए.खंडवा सलीम खान, काउन्टर क्रमांक 5 के लिये उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र एस.एस.ए.खंडवा देवेन्द्र सिंह चौहान, काउन्टर क्रमांक 6 के लिये उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र एस.एस.ए.खंडवा सचिन कश्यप, काउन्टर क्रमांक 7 के लिये उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र एस.एस.ए.खंडवा ऋषि शर्मा, काउन्टर क्रमांक 8 के लिये उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र एस.एस.ए.खंडवा अश्विन चौधारी, काउन्टर क्रमांक 9 के लिये उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र एस.एस.ए.खंडवा दिलीप भमौरे, काउन्टर क्रमांक 10 के लिये वनक्षेत्रपाल वनमण्डल सामान्य खंडवा दशरथ प्रसाद साकेत, काउन्टर क्रमांक 11 के लिये वनक्षेत्रपाल वनमण्डल सामान्य खंडवा विजय मौर्य, काउन्टर क्रमांक 12 के लिये वनक्षेत्रपाल वनमण्डल सामान्य खंडवा अजय शर्मा, काउन्टर क्रमांक 13 के लिये वनक्षेत्रपाल वनमण्डल सामान्य खंडवा राजेन्द्र योगी, काउन्टर क्रमांक 14 के लिये वनक्षेत्रपाल वनमण्डल सामान्य खंडवा जितेन्द्र जैन तथा काउन्टर क्रमांक 15 के लिये वनक्षेत्रपाल वनमण्डल सामान्य खंडवा राधेश्याम नागराज को काउन्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपयंत्री जनपद पंचायत हरसूद जामसिंह चौहान, किशन पिपलादिया तथा नवीनसिंह को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद के लिये नियुक्त काउन्टर प्रभारी:- हरसूद विधानसभा क्षेत्र के काउन्टर क्रमांक 1 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत खंडवा पी.एन.स.कुश्वाह, काउन्टर क्रमांक 2 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत खंडवा आशीष पाल, काउन्टर क्रमांक 3 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत खंडवा राजेश झारोला, काउन्टर क्रमांक 4 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत छैगाँवमाखन संतोष अहिरवार, काउन्टर क्रमांक 5 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत छैगाँवमाखन कार्तिक पाटिल, काउन्टर क्रमांक 6 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत छैगाँवमाखन यतिन्द्र सोनवाने, काउन्टर क्रमांक 7 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना उमेश धुर्वे, काउन्टर क्रमांक 8 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना दीपक शाह, काउन्टर क्रमांक 9 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना लोकेन्द्र सिंह रावत, काउन्टर क्रमांक 10 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना धर्मेन्द्र सावले, काउन्टर क्रमांक 11 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना पी.एल.पटेल, काउन्टर क्रमांक 12 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना नटवरसिंह राठौर, काउन्टर क्रमांक 13 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना प्रमोद साहू, काउन्टर क्रमांक 14 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत पुनासा शांतिलाल बरड़े तथा काउन्टर क्रमांक 15 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत पुनासा महेश भावसार को काउन्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपयंत्री जनपद पंचायत पुनासा पंकज सिंगोड़ एवं सुनील राय तथा हरसूद उपयंत्री सुखलाल जाधव को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 177 खंडवा के लिये नियुक्त काउन्टर प्रभारी:- खंडवा विधानसभा क्षेत्र के काउन्टर क्रमांक 1 के लिये उपयंत्री नगर पालिका निगम भुपेन्द्र सिंह बिसेन, काउन्टर क्रमांक 2 के लिये उपयंत्री नगर पालिका निगम खंडवा योगेन्द्र गंगराड़े, काउन्टर क्रमांक 3 के लिये सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका निगम शेख इब्राहिम, काउन्टर क्रमांक 4 के लिये सहायक राजस्व निरीक्षक वसीम अहमद, काउन्टर क्रमांक 5 के लिये सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका निगमा खंडवा जमुनालाल पाल, काउन्टर क्रमांक 6 के लिये सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका निगम खंडवा राजेन्द्र पालिवाल, काउन्टर क्रमांक 7 के लिये सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका निगम खंडवा राकेश गौरीशंकर गीते, काउन्टर क्रमांक 8 के लिये सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका निगम खंडवा सतीश पालिवाल, काउन्टर क्रमांक 9 के लिये सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका निगमा खंडवा सुभाष त्रिपाठी, काउन्टर क्रमांक 10 के लिये उपयंत्री नगर पालिका निगम खंडवा अंतरसिंह तंवर, काउन्टर क्रमांक 11 के लिये मानचित्रकार नगर पालिका निगमा खंडवा राधेश्याम उपाध्याय, काउन्टर क्रमांक 12 के लिये उपयंत्री नगर पालिका निगमा खंडवा राजेश गुप्ता, काउन्टर क्रमांक 13 के लिये उपयंत्री नगर पालिका निगमा खंडवा संजय शुक्ला, काउन्टर क्रमांक 14 के लिये उपयंत्री नगर पालिका निगम खंडवा मनोज मिश्रा तथा काउन्टर क्रमांक 15 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत खालवा ओमप्रकाश जाट को काउन्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। वनक्षेत्रपाल वनमण्डल सामान्य खंडवा रमेश कुमार मरकाम, किशोर दशौरे तथा जामसिंह मुवेल को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 178 पंधाना के लिये नियुक्त काउन्टर प्रभारी:- पंधना विधानसभा क्षेत्र के काउन्टर क्रमांक 1 के लिये वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा भैरूसिंह चौहान, काउन्टर क्रमांक 2 के लिये वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा भीमसिंह देवड़ा, काउन्टर क्रमांक 3 के लिये वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा आर.एन.एस.सिसौदिया, काउन्टर क्रमांक 4 के लिये वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा शंकर सिंह कनेश, काउन्टर क्रमांक 5 के लिये वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा राजाराम अर्से, काउन्टर क्रमांक 6 के लिये वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा नारायण प्रसाद तिवारी, काउन्टर क्रमांक 7 के लिये वनक्षेत्रपाल वनसंरक्षण कार्य आयोजना खंडवा सभाराजसिंह परिहार, काउन्टर क्रमांक 8 के लिये वनक्षेत्रपाल वनमंडलाधिकारी कावेरी क्षतिपूर्ति वन खंडवा केमचंद माल, काउन्टर क्रमांक 9 के लिये वनक्षेत्रपाल अनुसंधार एवं विस्तार वृत्त खंडवा डी.के. मराठा, काउन्टर क्रमांक 10 के लिये वनक्षेत्रपाल अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त खंडवा राजेन्द्र पाटीदार, काउन्टर क्रमांक 11 के लिये वनक्षेत्रपाल अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त खंडवा जगदीश चौधरी, काउन्टर क्रमांक 12 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत हरसूद देवेन्द्र उपाध्याय, काउन्टर क्रमांक 13 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत खालवा दिलीपसिंह रघुवंशी, काउन्टर क्रमांक 14 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत खालवा अजय दास तथा काउन्टर क्रमांक 15 के लिये उपयंत्री जनपद पंचायत खालवा मो.खालिद खान को काउन्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपयंत्री जनपद पंचायत खालवा गुलाबसिंह धाकड, सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत पंधाना चेतन राजपूत तथा सहायक लेखाअधिकारी जनपद पंचायत पुनासा महेश बिरला को रिजर्व में रखा गया है।
काउन्टर पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 नवम्बर को:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य के प्रशिक्षण के लिये 22 नवम्बर को दोपहर 1 बजे शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा के हॉल में अनिवार्यतः उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। साथ ही सामग्री को अपने निर्धारित काउन्टर पर मतदान केन्द्रवार व्यवस्थित जमाने हेतु 23 नवम्बर को दोपहर 3 बजे वितरण स्थल पर अपनी अनिवार्यतः उपस्थिति देंगे।
क्रमांकः 81/2013/1242/वर्मा 

No comments:

Post a Comment