JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, November 14, 2013

मध्यान्ह भोजन वितरण के वाहनों से दिया जा रहा है नैतिक मतदान का संदेश

मध्यान्ह भोजन वितरण के वाहनों से दिया जा रहा है नैतिक मतदान का संदेश




खंडवा (14 नवम्बर) - नैतिक मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत् खण्डवा शहरी क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के परिवहन हेतु उपयोग होने वाले वाहनों के माध्यम से मतदाता जगरूकता संदेश का प्रचार किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप कमेटी के अध्यक्ष अमित तोमर द्वारा बतलाया गया कि शहर के 72 शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन वितरित करने वाली आकांक्षा समग्र विकास समिति को मतदाता जागरूकता संदेश प्रेषित करने हेतु कहा गया था। इस संस्था द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण में उपयोग किये जा रहे 4 वाहनों पर मतदाता जगरूकता से संबंधित फलैक्स बैनर लगाकर नैतिक मतदान का प्रचार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आगामी 25 नवम्बर को जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिये मतदान होने वाला है। जिसमें मतदाताओं को निष्पक्ष और निर्भिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रयास किया गया है।
टीप:- फोटो क्रमांक वीएस1411131 एवं वीएस1411132 मेल की गई हैं।
क्रमांकः 51/2013/1212/वर्मा

No comments:

Post a Comment