JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, November 13, 2013

संभागायुक्त एवं आई.जी ने निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का लिया जायजा

संभागायुक्त एवं आई.जी ने निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का लिया जायजा





खंडवा (13 नवम्बर) - इंदौर संभाग आयुक्त संजय दुबे एवं आई.जी विपिन माहेश्वरी ने 13 नवम्बर को खण्डवा जिले मेे चल रही निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का निरिक्षण किया तथा कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित बैठक में निर्वाचन को सफल बनाने के संबंध में विभिन्न निर्देश दिये। आयुक्त श्री दुबे ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा मतदान के दौरान सभी केन्द्रों पर बार-बार भ्रमण न करते हुए संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जाये। पोस्टल बेलेट का प्रशिक्षण संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारियों को इस प्रकार दिया जावे कि किसी प्रकार की त्रुटी की संभावना ना हो। मतदान के 48 घंटे पूर्व से सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा अपने क्षेत्र का विशेष निरीक्षण करते हुए आपत्ति जनक कृत्यांे को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावे। आई.जी श्री माहेश्वरी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को उनके क्षेत्र से संबधित आवश्यक दूरभाष नंबरों की सूची अनिवार्यतः उपलब्ध करायी जावे एवं आवश्यकतानुसार वायरलेस सुविधा भी उपलब्ध करायी जावे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे द्वारा जिले में निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों पोस्टल बेलेट की स्थिती, मतदाता सूची स्कूटनी, वाहन व्यवस्था, विभिन्न प्रशिक्षणों, मेन पावर एवं अन्य तैयारियों की जानकारी से संभागायुक्त एवं आई.जी महोदय को अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल, सहायक कलेक्टर डाॅ.पंकज जैन एवं समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
टीप:- फोटो क्रमांक वीएस 1311131, वीएस 1311132, वीएस 1311133 तथा वीएस 1311134 मेल की गई हैं।     क्रमांकः 46/2013/1207

No comments:

Post a Comment