JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, November 11, 2013

हरसूद विधानसभा में ड्यूटीरत अधिकारी कर्मचारी के लिये डाकमत पत्र की सुविधा

हरसूद विधानसभा में ड्यूटीरत अधिकारी कर्मचारी के लिये डाकमत पत्र की सुविधा

खंडवा (11 नवम्बर) - विधानसभा निर्वाचन 2013 में ड्यूटीरत प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, सुरक्षाकर्मी, ड्रायवर, कन्डेक्टर, क्लीनर के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद अजजा में रिटर्निंग आॅफीसर सुरेशचंद्र वर्मा द्वारा डाक मत पत्र की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिये प्रशिक्षण दिवस में प्रशिक्षण स्थल शासकीय महाविद्यालय हरसूद में तथा रिटर्निंग आॅफीसर के कार्यालय में फेसिलिटेशन सेन्टर की स्थापना की गई है।
श्री वर्मा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 में उक्त चुनाव कर्मी 7 दिसम्बर, 2013 तक अपना मत फेसिलिटेशन सेन्टर पर रखे ड्राॅप बाॅक्स में डाल सकते हैं। डाक मत पत्र के साथ भरे जाने वाले फार्म 13ए जो कि मतदाता का घोषणा पत्र है। हस्ताक्षर प्रमाणीकरण हेतु प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय हरसूद श्रीमती पुष्पलता केशरी को अधिकृत किया गया है। रिटर्निंग आॅफीसर कार्यालय में रखा गया ड्राॅप बाक्स प्रतिदिन 3 बजे राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के समक्ष पंचनामा बनाकर खोला जायेगा तथा मतपत्रों को उपकोषालय हरसूद के स्ट्राॅग रूम में रखा जायेगा। समस्त डाक मत पत्रों को मतगणना के दिवस मतगणना स्थल पर प्रातः 8 बजे पहुॅंचाया दिया जायेगा।
क्रमांकः 36/2013/1197

No comments:

Post a Comment