JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, November 22, 2013

23 नवंबर क¨ शाम 5 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 नवंबर क¨ शाम 5 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार
निर्देश¨ं का उल्लंघन ह¨ने पर कारावास का प्रावधान 
खंडवा (22 नवम्बर) - मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा क्षेत्र में ह¨ने वाले विधानसभा चुनाव में 25 नवंबर क¨ मतदान समाप्ति शाम 5 बजे के 48 घण्टे पहले चुनाव प्रचार थम जायेगा। राजनैतिक दल अ©र उम्मीदवार 23 नवंबर क¨ शाम 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार एवं सभाएँ आय¨जित कर सकेंगे।
23 नवंबर क¨ शाम 5 बजे प्रतिबंध लगने के बाद राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार निर्वाचन के संबंध में क¨ई सार्वजनिक सभा या जुलूस का आय¨जन नहीं करेंगे अ©र न ही उसमें उपस्थित ह¨ंगे। निर्वाचन आय¨ग के निर्देश¨ं का उल्लंघन करने पर द¨ वर्ष तक के कारावास अथवा अर्थ  दण्ड का प्रावधान है।
मध्यप्रदेश में 25 नवंबर क¨ 230 विधानसभा क्षेत्र में मतदान ह¨ना है। इनमें से 227 विधानसभा क्षेत्र में प्रातरू 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान ह¨गा। बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 108-बैहर, 109-लांजी अ©र 110-परसवाड़ा में चुनाव आय¨ग के निर्देश पर प्रातरू 7 बजे से द¨पहर 3 बजे तक मतदान ह¨गा।
क्रमांकः 93/2013/1254/वर्मा

No comments:

Post a Comment