JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, November 27, 2013

निर्वाचन कार्य में कर्तव्य निष्ठा और सजगता से कार्य करने पर कलेक्टर श्री दुबे ने की अधिकारियों-कर्मचारियों की सराहना

निर्वाचन कार्य में कर्तव्य निष्ठा और सजगता से कार्य करने पर कलेक्टर श्री दुबे ने की अधिकारियों-कर्मचारियों की सराहना


खंडवा (27 नवम्बर) - विधानसभा निर्वाचन, 2013 के जिले में शांतिपूर्ण एवं विधिवत आयोजन पर कलेक्टर नीरज दुबे ने प्रंशसा जाहिर करते हुये सराहना की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित फिडबैक मिटिंग में उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सजग व कर्तव्य निष्ठ होकर अपना कार्य करने पर प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों, बी.एल.ओ. से उनके अनुभव भी साझा किये। फिडबैक मिटिंग में कलेक्टर श्री दुबे ने स्वीप, एम.सी.एम.सी., व्ही.एस.टी., निर्वाचन ट्रेनिंग, मिडिया मैनेजमेंट, सामग्री वितरण, सामग्री संग्रहण और पीठीसीन अधिकारी ट्रेनिंग, डाक मतपत्र, कम्यूनिकेशन प्लान, शिकायत प्रकोष्ठ, ई.व्ही.एम., वाहन व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था और निर्वाचन कार्य के विभिन्न कार्याें में लगे समस्त नोडल अधिकारियों से निर्वाचन कार्य के दौरान उनके अनुभव जाने। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर, अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर पंकज जैन सहित समस्त जिला विभाग प्रमुख एवं निर्वाचन संबंधित दायित्वों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
टीप:- फोटो क्रमांक 2711140 तथा 2711141 मेल की गई हैं।     
 क्रमांकः 119/2013/1280/वर्मा

No comments:

Post a Comment