JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Sunday, November 24, 2013

मतदान दल चुनाव कराने रवाना : प्रदाय की सामग्री

मतदान दल चुनाव कराने रवाना : प्रदाय की सामग्री


खंडवा (24 नवम्बर) - विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये बनाये गये 949 मतदान केन्द्रों पर जाने वाली पार्टियों को आज 24 नवम्बर को सामग्री का वितरण किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने बताया कि विधानसभा जिले की चारों विधानसभाओं के लिये सुभाष स्कूल परिसर से निर्वाचन सामग्री का वितरण मतदान दलों को किया गया। प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 तथा 3 तैनात किये गये है। जो कि निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करायेंगे। इसके साथ ही 949 मतदान केन्द्रों के लिये 93 सेक्टर आॅफीसर्स भी नियुक्त किये गये हैं एवं मतदान दलों को 179 रूट्स के माध्यम से मतदान केन्द्रों तक पहुँचाया गया।
100 से अधिक प्रकार की रहेगी सामग्री:- विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्रो पर जाने वाले दलो के पास 100 से अधिक प्रकार की सामग्री रहेगी। इन सामग्रियो में जहां ईवीएम होगी वही कई प्रकार के लिफाफे, फार्म, पुस्तके, सील साईन बोर्ड, लेखन सामग्री, मोहरे होगी। इन सामग्रियो की गिनती व विधानसभावार बनाये गये मतदान केन्द्रो वार सामग्री को जमाने का कार्य पिछले दिनो से जारी है। प्रत्येक मतदान पार्टी के पास 26 प्रकार के छपे हुये प्रारूप, 32 छपी हुई अन्य सामग्री, 38 प्रकार के लिफाफे, 6 प्रकार के साईन बोर्ड, 20 प्रकार की लेखन सामग्री, 2 प्रकार की मोहरे, 8 प्रकार की पुस्तके होगी।
टीप:- फोटो क्रमांक वीएस 2411131, वीएस 2411132, वीएस 2411133 तथा वीएस 2411134 मेल की गई हैं।                          
क्रमांकः 106/2013/1267/वर्मा

No comments:

Post a Comment